मिस राजस्थान : ऑडिशन में मॉडल्स ने दिखाया दमखम, इंटरव्यू राउंड में पहुंचेंगी 70 गर्ल्स
क्राउन के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश
फ्यूजन ग्रुप के डायरेक्टर और मिस राजस्थान के फाउंडर डायरेक्टर योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि पूरे राजस्थान से लगभग पांच हजार गर्ल्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया।
जयपुर। ब्यूटी पैजेंट मिस राजस्थान के लास्ट ऑडिशन रविवार को 200 फीट स्थित एक होटल में हुए, जिसमें कुछ कर गुजरने का जज्बा और अपने आप को साबित करने के जूनून के साथ राजस्थान के कोने-कोने से आई सैकड़ों गर्ल्स ने अपने टैलेंट का दमखम दिखाया। ऑडिशन में दूर दराज से आई गर्ल्स ने इंट्रोडक्शन व कैटवॉक राउंड में भाग लेकर मिस राजस्थान क्राउन के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश की।
इस दौरान फैशन फोटोग्राफर वासु जैन सहित कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं। इवेंट का ग्रैंड फिनाले 13 जुलाई को बिड़ला सभागार में आयोजित होगा। फ्यूजन ग्रुप के डायरेक्टर और मिस राजस्थान के फाउंडर डायरेक्टर योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि पूरे राजस्थान से लगभग पांच हजार गर्ल्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया।

Comment List