राजस्थान में सुस्त पड़ा मानसून : बांधों में नहीं हुई पानी की आवक, उमस ने फिर बढ़ाई परेशानी
बीसलपुर बांध ने इस बार जुलाई में रिकॉर्ड स्तर पर पानी की निकासी की
राजस्थान में मानसूनी बारिश की रफ्तार धीमी पड़ने से राज्य के जल स्रोतों पर असर पड़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश का एक भी बांध लबालब नहीं हुआ है
जयपुर। राजस्थान में मानसूनी बारिश की रफ्तार धीमी पड़ने से राज्य के जल स्रोतों पर असर पड़ने लगा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश का एक भी बांध लबालब नहीं हुआ है। बीसलपुर बांध से केवल एक गेट (गेट-10) खोलकर 1500 क्यूसेक पानी की नियंत्रित निकासी की जा रही है। अगर पानी की आवक नहीं हुई, तो गेट बंद किया जा सकता है।
बीसलपुर बांध ने इस बार जुलाई में रिकॉर्ड स्तर पर पानी की निकासी की है। पिछले 21 वर्षों में पहली बार जुलाई में 21 टीएमसी पानी डाउनस्ट्रीम में छोड़ा गया। इस मानसून में अब तक कुल 24 टीएमसी पानी निकाला जा चुका है, जो दो साल की पेयजल आपूर्ति के लिए पर्याप्त है।
मानसून के सुस्त पड़ने से प्रदेश में एक बार फिर उमस और गर्मी बढ़ गई है। मानसून ट्रफ उत्तर दिशा की ओर खिसककर अमृतसर, देहरादून, शाहजहांपुर और छपरा से गुजर रही है, जिससे राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में बारिश कमजोर हो गई है। हालांकि 7-8 अगस्त से फिर से मानसून के सक्रिय होने की संभावना है और कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Comment List