अपरा एकादशी : मंदिरों में श्री हरि विष्णु की पूजा-अर्चना होगी, एकादशी का मुख्य उत्सव शहर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में
सभी मंदिरों में विशेष झांकी सजाई जाएगी
एकादशी, अपरा एकादशी के रूप में मनाई जाएगी।
जयपुर। एकादशी, अपरा एकादशी के रूप में मनाई जाएगी। मंदिरों में श्री हरि विष्णु की पूजा-अर्चना होगी। सभी मंदिरों में विशेष झांकी सजाई जाएगी। ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि गुरुवार को रात्रि में ही लग गई, जो शुक्रवार को रात साढ़े 10 बजे तक रहेगी। उदियात तिथि के चलते शुक्रवार को ही एकादशी व्रत रखा जाएगा। एकादशी के दिन चार शुभ संयोग आ रहे हैं, जिससे एकादशी की महत्ता बढ़ गई है।
एकादशी के दिन प्रीति योग, आयुष्मान योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग रहेंगे। अपरा एकादशी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बनेंगे। एकादशी का मुख्य उत्सव शहर के आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में होगा। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह पंचामृत अभिषेक कर लाल रंग की पोशाक धारण कराई जाएगी। गोचारण लीला के आभूषण धारण कराए जाएंगे। दोपहर को जलयात्रा उत्सव मनाया जाएगा। गुरुवार को एकादशी की पूर्व संध्या पर भगवान राधा-गोविंद शीतल जल के फव्वारों के बीच विराजमान नजर आए। ठाकुरजी को शीतल व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया। शुक्रवार को भी जलयात्रा की झांकी दोपहर 12.30 से 12.45 बजे तक खुलेगी। अपरा एकादशी पर उपवास रखने वाले श्रद्धालु पूरे दिन अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। केवल एक समय सागारी भोजन कर व्रत पूरा करेंगे। ठाकुरजी को भी सागारी प्रसादी का भोग लगाया जाएगा।
श्याम मंदिरों में होगा बाबा का गुणगान : छोटीकाशी स्थित श्याम प्रभु के सभी मंदिरों में खाटू नरेश का गुणगान होगा। चौगान स्टेडियम, रामगंज बाजार, जगतपुरा, मानसरोवर, विजयबाड़ी पथ नंबर सात, शास्त्रीनगर सहित अन्य क्षेत्रों में स्थित श्याम मंदिरों में अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर शाम को भजन संध्याओं का आयोजन किया जाएगा।
यहां भी होंगे आयोजन :
सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित श्री सरस निकुंज में शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में ठाकुर श्री राधा सरस बिहारी सरकार का पंचामृत अभिषेक कर पुष्पों से श्रृंगार किया जाएगा। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि श्री सरस निकुंज के वैष्णव परिजन एकादशी के पदों का गायन कर ठाकुरजी को रिझाएंगे। पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथजी मंदिर में महंत सिद्धार्थ गोस्वामी के सान्निध्य में एकादशी उत्सव मनाया जाएगा। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदरजी मंदिर में महंत मलय गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी का अभिषेक कर विशेष झांकी सजाई जाएगी। रामगंज बाजार के लाड़लीजी मंदिर में महंत डॉ.संजय गोस्वामी के सान्निध्य में सायंकालीन वेला में शीतल व्यंजनों का विशेष भोग लगाया जाएगा।

Comment List