जेएनयू ग्रुप के ठिकाने से दस करोड़ रुपए का कैश जब्त : आयकर विभाग की टीम ने की छापेमारी, मामले में आगे की कारवाई जारी
शिकायतों के चलते आयकर विभाग ने ये कारवाई शुरू की
साथ ही अन्य राज्यों से भी ब्लैक मनी के लेन देन के आयकर विभाग को इनपुट मिल रहे थे।
जयपुर। राजधानी जयपुर स्थित जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के ठिकानों पर पिछले दिनों दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की कारवाई की थी। इसी कड़ी में आयकर विभाग ने जेएनयू ग्रुप से जुड़े सीडलिंग स्कूल के बेसमेंट में छिपाकर रखे गए 10 करोड़ रुपए जब्त कर लिए हैं। सूत्रों के अनुसार ग्रुप संचालक ने इन रुपयों को 15 अलग-अलग बैग में भरकर जयपुर से बाहर पहुंचा दिया था। जांच के दौरान विभाग ने इस कैश को पकड़ कर जब्त कर लिया। मामले में आगे की कारवाई जारी है।
गौरतलब है कि वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के चलते आयकर विभाग ने ये कारवाई शुरू की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एजुकेशन से जुड़े इस ग्रुप के बारे में काफी लंबे समय से आयकर विभाग को यह सूचना मिल रही थी, कि यह ग्रुप केन्द्रीय योजनाओं, एडमिशन, डोनेशन सहित अन्य गतिविधियों में गड़बड़ कर रहा है। साथ ही अन्य राज्यों से भी ब्लैक मनी के लेन देन के आयकर विभाग को इनपुट मिल रहे थे।

Comment List