ईरानी और एमपी सीएम मोहन यादव ने आईटी जरूरत और चुनौतियों पर साझा किए अनुभव, जानें उन्होंने क्या कहा 

तीन दिवसीय आयोजन 4 से 6 जनवरी तक चल रहा 

ईरानी और एमपी सीएम मोहन यादव ने आईटी जरूरत और चुनौतियों पर साझा किए अनुभव, जानें उन्होंने क्या कहा 

राजस्थान डीजीफेस्ट सह टाई ग्लोबल समिट 2026 के दूसरे दिन जयपुर एक्जीबिशन सेंटर में महिला सशक्तिकरण, नवाचार और वैश्विक नेतृत्व पर सत्र आयोजित हुए। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लीडरशिप और पब्लिक सर्विस पर चर्चा की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साझा विकास और आईटी रोजगार पर जोर दिया। स्टार्टअप्स, निवेशक और विशेषज्ञों ने तकनीकी नवाचार पर मंथन किया।

जयपुर। राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा आयोजित राजस्थान डीजीफेस्ट सह टाई ग्लोबल समिट 2026 के दूसरे दिन सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में विविध गतिविधियां आयोजित हुईं। यह तीन दिवसीय आयोजन 4 से 6 जनवरी तक चल रहा है, जिसमें स्टार्टअप्स, निवेशक, तकनीकी विशेषज्ञ और उद्यमी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।

दूसरे दिन कई प्रमुख वक्ताओं ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। दिन का फोकस वैश्विक नेतृत्व, महिला सशक्तिकरण, नवाचार और पॉलिसी डायलॉग पर रहा। मुख्य आकर्षण पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी का फायरसाइड चैट सेशन रहा, जिसमें उन्होंने लीडरशिप बियॉन्ड लेबल्स और वीमेन, पावर एंड पब्लिक सर्विस विषय पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में नेतृत्व, महिला सशक्तिकरण, चुनौतियों और सफलता की कहानियों पर विस्तार से चर्चा की। ईरानी ने कहा कि सफलता के बाद भी नई चुनौतियां चुनना उनकी आदत है और महिला सशक्तिकरण में आर्थिक स्वतंत्रता की भूमिका महत्वपूर्ण है।

इसके अलावा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समिट में भाग लिया और संबोधन किया। वे जयपुर पहुंचकर जेईसीसी में शामिल हुए तथा राजस्थान-मध्य प्रदेश के बीच साझा विकास, सांस्कृतिक विरासत और आईटी क्षेत्र में रोजगार सृजन पर जोर दिया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति और दोनों राज्यों के भाईचारे का उल्लेख किया।दिन भर विभिन्न सत्रों में नीति निर्माताओं, वैश्विक उद्यमियों और निवेशकों ने उभरती तकनीकों, एआई के प्रभाव और स्टार्टअप इकोसिस्टम पर मंथन किया। अन्य सेशंस में महिला प्रतिनिधित्व, मेंटल वेलनेस और सस्टेनेबल इनोवेशन जैसे विषय शामिल रहे। हजारों प्रतिभागियों की मौजूदगी में माहौल उत्साहपूर्ण रहा।

Post Comment

Comment List

Latest News

पीएम मोदी ने कहा, 'समुद्र प्रताप' से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिभर्रता की दिशा में छलांग के साथ-साथ देश की सुरक्षा व्यवस्था को मिली मजबूती पीएम मोदी ने कहा, 'समुद्र प्रताप' से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिभर्रता की दिशा में छलांग के साथ-साथ देश की सुरक्षा व्यवस्था को मिली मजबूती
प्रधानमंत्री मोदी ने आईसीजीएस 'समुद्र प्रताप' के बेड़े में शामिल होने को समुद्री सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में मील...
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ऑनलाइन गेमिंग सट्टा मॉड्यूल ध्वस्त, दुबई लिंक का खुलासा ; 5 आरोपी गिरफ्तार
बच्चे को नागवार गुजरी मां की डांट : घर में ही दे दी जान, फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या 
ऑपरेशन सिंदूर पर पश्चिमी देशों की दोहरी नीति पर जयशंकर ने उठाए सवाल, मजबूत साझेदारी पर आधारित संबंधों पर दिया जोर 
सऊदी हवाई हमलों में दक्षिण-पश्चिम यमन में महिलाओं और बच्चों समेत 20 लोगों की मौत
अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- जोधपुर में स्पोर्ट्स संस्थान बना शोपीस, खिलाड़ी भी उठाएं आवाज
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बोला भाजपा-कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप, कांग्रेस ने किया खंडन