साहित्य में संवेदना का होना जरूरी है, उपन्यास “हाड़ा एक विहंगम गाथा” का विमोचन

लेखक की हाड़ा वंश के साथ निजी संबंध

साहित्य में संवेदना का होना जरूरी है, उपन्यास “हाड़ा एक विहंगम गाथा” का विमोचन

जयपुर आर एस क्लब में शनिवार को वरिष्ठ लेखक राजेंद्र कुमार शर्मा के ऐतिहासिक उपन्यास “हाड़ा एक विहंगम गाथा” का विमोचन किया गया

जयपुर। जयपुर आर एस क्लब में शनिवार को वरिष्ठ लेखक राजेंद्र कुमार शर्मा के ऐतिहासिक उपन्यास “हाड़ा एक विहंगम गाथा” का विमोचन किया गया। इस अवसर पर लेखक राजेंद्र कुमार शर्मा के पुत्र और तकनीकी शिक्षा निदेशक राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि लेखक ने इस किताब को लिखने में चार दशक का समय लगाया है। हाड़ा राजवंश की यह गाथा उनके छात्र जीवन से ही उनके मस्तिष्क में थी जिसे आपने गहन अध्ययन और शोध के बाद अब चौरासी वर्ष की आयु में लिखा है। लेखक की हाड़ा वंश के साथ निजी संबंध हैं। उन्होंने कहा कि वे आज भी प्रतिदिन नियमित रूप से लिखते हैं। उन्हें हाड़ाओं की यह गाथा मुँह जुबानी याद है। 

वरिष्ठ साहित्यकार और कवि डॉ नरेंद्र शर्मा “कुसुम” ने इस अवसर पर कहा कि “मैंने कृति और कृतिकार दोनों को पढ़ा है। इसके लेखक राजेंद्र कुमार शर्मा बेहद सुलझे हुए लेखक हैं। इनकी हर किताब अनूठी है। यह कृति “हाड़ा एक विहंगम गाथा” क्लासिक पुस्तक है जो वृंदावन लाल वर्मा और हजारी प्राद द्विवेदी की पंक्ति में लेखक को खड़ा करती है। साहित्य में संवेदना का होना बहुत ज़रूरी है। 

इस अवसर पर पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन ने कहा कि लेखक और उनका परिवार तबियत से फ़क़ीराना और तहज़ीब से सूफ़ियाना है। इतिहास से समृद्ध ऐसी किताबें लिखने के लिए कई रातें जागकर काटनी पड़ती हैं और सैंकड़ों किताबें पढ़नी पड़ती हैं तब कहीं जाकर कोई विहंगम गाथा बनती है। उन्होंने कहा कि किताबें लिखने के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती यदि लेखक कुछ करने की ठान ले और यही किया है लेखक राजेंद्र कुमार शर्मा ने। उस्ताद मोहम्मद हुसैन ने कहा कि लेखक की कड़ी मेहनत से ही यह संभव हुआ है।

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोतीदुगरी गणेश मंदिर में की पूजा-अर्चना, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए व्यक्त किया आभार
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को मोतीदुगरी गणेश मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री...
दिल्ली में घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित, चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट
एसआई पेपर लीक : 3 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और डमी कैंडिडेट वीडीओ गिरफ्तार, सेल्फ सरेंडर की अपील
हाईवे पर 6 गाड़ियां भिड़ीं : महिला सहित चार यात्रियों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की शिनाख्त ; कई घायल उदयपुर रेफर
पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग