Jaipur Accident News: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हुई मौत
मालवीय नगर थाना इलाके में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के दौरान कार पलटी खाते हुए सड़क किनारे घर पर जा गिरी हालांकि घर में कोई भी नहीं रहता था।
जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के दौरान कार पलटी खाते हुए सड़क किनारे घर पर जा गिरी हालांकि घर में कोई भी नहीं रहता था। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार घायलों को जयपुरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हादसे में मृतक बाइक सवार का शव एसएमएस हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। मृतक परमानंद बैरवा, बाई जी की कोठी झालाना का रहने वाला था।
पुलिस ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय 3 के पास ढलान पर उतरते समय कार बेकाबू होकर आगे चल रही बाईक को टक्कर मार दी। हादसे में परमानंद उछलकर नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और रोड के पास पलटी खा गई। तीन पलटी खाने से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। मृतक परमानंद बैरवा कैब बाइक चलाने का काम करता था। सुबह करीब 6 बजे वह काम के लिए निकला था।

Comment List