जयपुर देहात भाजपा जिला अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव को लेकर की चर्चा
संगठन को मजबूत करने की कही बात
भाजपा नेता पूर्व विधायक डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा ने दूदू विधानसभा क्षेत्र में 31 अगस्त को आयोजित होने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं सम्मेलन को लेकर भी आमंत्रित किया।
बगरू। दहमीकलां स्थित जयपुर देहात दक्षिण भाजपा कार्यालय में दूदू विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर का दूदू के पूर्व विधायक प्रमेचन्द्र बैरवा के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में संगठन को मजबूत करने और चुनावी तैयारी में जुटने का आह्वान किया गया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता पूर्व विधायक डॉक्टर प्रेमचंद बैरवा ने दूदू विधानसभा क्षेत्र में 31 अगस्त को आयोजित होने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं सम्मेलन को लेकर भी आमंत्रित किया। दूदू, फागी, मोजमाबाद और फागी क्षेत्र की 60 ग्राम पंचायत में पन्ना प्रमुख और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जितने को लेकर भी विचार विमर्श किया गया और जिलाध्यक्ष गुर्जर ने सभी मंडल अध्यक्षों से सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक भागिदारी निभाने की बात कही। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राजनारायण शर्मा, बीरधी चंद अहलावत, जितेंद्र कुमावत, दातार सिंह मरवा, बनवारी स्वामी मौजूद रहे।

Comment List