जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल : साहित्य का उत्सव, जिसने बदल दी दुनिया में शहर की पहचान

आर्थिक संरचना को किस तरह प्रभावित करता आया है

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल : साहित्य का उत्सव, जिसने बदल दी दुनिया में शहर की पहचान

बीते लगभग दो दशकों में यह आयोजन जयपुर के सामाजिक व्यवहार, सांस्कृतिक आत्मबोध और आर्थिक संरचना को किस तरह प्रभावित करता आया है। 

जयपुर। 15 जनवरी से जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल  एक बार फिर शहर में लौट रहा है। कुछ दिन के लिए ही सही, लेकिन जयपुर की पहचान पिंक सिटी या हेरिटेज डेस्टिनेशन से बदलकर ग्लोबल कल्चरल हब के रूप में हो जाएगी। सवाल यह नहीं कि यह बदलाव बुरा है या अच्छा-सवाल यह है कि इस बदलाव ने शहर के भीतर क्या बदला और किसके लिए।  यह स्टोरी को किसी उत्सव की तारीखों और मंचों तक सीमित नहीं रखती। यह देखने की कोशिश करती है कि बीते लगभग दो दशकों में यह आयोजन जयपुर के सामाजिक व्यवहार, सांस्कृतिक आत्मबोध और आर्थिक संरचना को किस तरह प्रभावित करता आया है। 

एक छोटे साहित्यिक जमावड़े से वैश्विक शोकेस तक: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत एक अपेक्षाकृत सीमित और आत्मीय साहित्यिक पहल के रूप 2006 में हुई थी, जहां लेखक और पाठक लगभग एक ही घेरे में खड़े दिखाई देते थे। शुरुआती वर्षों में यह उत्सव बहसों, विचारों और पुस्तकों के इर्द-गिर्द घूमता था, बिना किसी भारी चमक-दमक के। समय के साथ यह आयोजन फैलता चला गया। अंतरराष्ट्रीय लेखकों की आमद, बड़े मीडिया हाउसेज की दिलचस्पी और प्रायोजकों की मौजूदगी ने जेएलएफ को एक वैश्विक मंच बना दिया। आज इसे दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक आयोजनों में गिना जाता है। लेकिन इसी यात्रा में यह सवाल भी उठा, क्या आकार बढ़ने के साथ इसकी आत्मा भी सुरक्षित रही?

जब शहर एक आयोजन के हिसाब से सांस लेने लगता है
जेएलएफ के दिनों में जयपुर का शहरी जीवन एक अलग लय में चलता है। होटल भरे रहते हैं, टैक्सी और आॅटो चालकों को अतिरिक्त सवारियां मिलती हैं, कैफे और रेस्तरां देर रात तक खुले रहते हैं। कई स्थानीय दुकानदारों और सेवा प्रदाताओं के लिए ये कुछ दिन साल के सबसे फायदेमंद दिन होते हैं। लेकिन यह तस्वीर पूरी नहीं है। पुराने शहर के कई इलाकों, छोटे व्यवसायों और आम नागरिकों के जीवन में यह उत्सव सिर्फ ट्रैफिक, सुरक्षा घेराबंदी और बढ़ती भीड़ के रूप में प्रवेश करता है। शहर को मिलने वाला आर्थिक लाभ समान रूप से बंटता नहीं और यहीं से इसके उत्सव होने के दावे पर सवाल खड़े होते हैं।

उत्सव और शहर के लोग: एक दूरी जो बढ़ती गई
एक समय था जब जेएलएफ को एक ऐसा मंच माना जाता था जहां कोई भी छात्र, पाठक या नागरिक आकर लेखकों को सुन सकता था। धीरे-धीरे यह भावना कमजोर पड़ी है। आज बहुत से आम जयपुरिया इसे अपने लिए नहीं, बल्कि बाहर से आए लोगों के लिए आयोजित ईवेंट के रूप में देखते हैं। भाषा, विषयों की प्रस्तुति और आयोजन का कुल माहौल एक ऐसे दर्शक वर्ग को ध्यान में रखता दिखता है जो पहले से सांस्कृतिक पूंजी से लैस है। सवाल यही है, क्या साहित्य का उत्सव केवल उन्हीं लोगों के लिए होता है, जो पहले से साहित्य तक पहुंच रखते हैं?

Read More ऑपरेशन सिंदूर के शौर्य का साक्षात दर्शन : भारतीय सेना के अत्याधुनिक हथियारों की भव्य प्रदर्शनी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया उद्घाटन

स्थानीय भाषाएं, मंच पर उपस्थिति या हाशिए की भूमिका?
जयपुर जैसे शहर में, जहां हिंदी और राजस्थानी साहित्य की सशक्त परंपरा रही है, यह सवाल और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। जेएलएफ ने अंतरराष्टÑीय पहचान अवश्य हासिल की है, लेकिन इस पहचान की भाषा मुख्यत: अंग्रेजÞी रही है। हिंदी और राजस्थानी लेखकों की मौजूदगी अक्सर सीमित सत्रों या प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व तक सिमटती दिखाई देती है। यह विरोधाभास साफ है, स्थानीय शहर, स्थानीय भाषा और वैश्विक उत्सव के बीच संतुलन कहीं न कहीं डगमगाता हुआ दिखता है।

Read More मुख्यमंत्री कल से करेंगे बजट पूर्व संवाद की शुरुआत, चार दिन तक विभिन्न वर्गों से करेंगे चर्चा

साहित्य से तमाशा: उत्सव का बदलता मिजाज
आज जेएलएफ में साहित्य के साथ-साथ राजनीति, फिल्म और सेलेब्रिटी कल्चर एक बड़ी भूमिका निभाता है। बड़े नाम, वायरल होने वाले सत्र और विवाद-ये सब अब उत्सव का स्थायी हिस्सा बन चुके हैं। यह बदलाव पूरी तरह नकारात्मक नहीं कहा जा सकता। हर बड़ा सांस्कृतिक आयोजन समय के साथ बदलता है। लेकिन सवाल यह है कि क्या इन परिवर्तनों में साहित्य केंद्र में बना हुआ है, या वह एक आकर्षक बैकड्रॉप भर रह गया है?

Read More मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई : 10 हजार लीटर वनस्पति घी और 150 किलो मिर्च पाउडर सीज, सरसों के तेल का नमूना भी लिया

एक खुला सवाल है जे एल एफ 
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ने जयपुर को वैश्विक सांस्कृतिक नक्शे पर महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है। इसने शहर के लिए अवसर भी बनाए हैं और नई पहचानों के द्वार भी खोले हैं। लेकिन इस प्रक्रिया में कुछ असुविधाजनक सवाल भी उभरे हैं, स्थानीय बनाम वैश्विक, जन-उत्सव बनाम एलीट आयोजन, साहित्य बनाम ब्रांडिंग। शायद जेएलएफ को समझने का सबसे ईमानदार तरीका यही है कि उसे किसी निष्कर्ष में बांधने के बजाय, एक चलते हुए संवाद के रूप में देखा जाए, ऐसा संवाद जो जयपुर शहर, उसके लोगों और उसके साहित्य से लगातार सवाल करता रहे।

Tags: literary

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन प्रभावित : यात्रियों को हो रही परेशानी, दूसरी फ्लाइट्स में अतिरिक्त किराया देकर टिकट बुक करवाना पड़ा जयपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन प्रभावित : यात्रियों को हो रही परेशानी, दूसरी फ्लाइट्स में अतिरिक्त किराया देकर टिकट बुक करवाना पड़ा
कई यात्रियों ने समय पर सूचना नहीं मिलने और वैकल्पिक व्यवस्था न होने की शिकायत की। कुछ यात्रियों को अपनी...
पुलकित सम्राट ने फिल्म ‘राहु केतु’ में अपने किरदार केतु की तैयारी से जुड़े कुछ खास बीटीएस किए साझा, फैंस में बढ़ा उत्साह 
पधारो म्हारे देश… साहित्य, संस्कृति और विचारों का उत्सव बना जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, सीएम शर्मा- गुलदस्ते नहीं, ज्ञान की खुशबू फैलाने वाली पुस्तकें देनी चाहिए सम्मान में
स्थानीय निकायों में प्रशासक व्यवस्था से प्रभावित हुए आमजन के कार्य, फ्री होल्ड पट्टे के प्रकरण अटके
राष्ट्रपति मुर्मु, पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने दी सेना दिवस पर सैन्यकर्मियों तथा उनके परिजनों को शुभकामनाएं
बस का रास्ते में में टूटा टैंक, सड़क पर बहा डीजल
उत्तरी कैलिफ़ोर्निया में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 लोगों की मौके पर मौत, अन्य 1 घायल