ऐतिहासिक इमारतों पर तड़ित चालक यंत्र लगाना किया शुरू
ऐतिहासिक इमारतों पर इन्हें लगाने का कार्य कर रहा है
मानसून के शुरू होने से पूर्व गुलाबी नगरी के विभिन्न किले-महलों और इमारतों पर तड़ित चालक यंत्र लगाना शुरू किया हैं।
जयपुर। मानसून के शुरू होने से पूर्व गुलाबी नगरी के विभिन्न किले-महलों और इमारतों पर तड़ित चालक यंत्र लगाना शुरू किया हैं। पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार आमेर विकास एवं प्रबंधन प्राधिकरण ऐतिहासिक इमारतों पर इन्हें लगाने का कार्य कर रहा है। जानकारी के अनुसार अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में एक एवं राजकीय संग्रहालय हवामहल के टॉप व्यूह (हवा मंदिर) और बड़ी चौपड़ की ओर छतरी के पास तड़ित चालक यंत्र लगाए गए हैं।
इसके अतिरिक्त आमेर महल में करीबन 12 जगह इन्हें लगाया जाएगा, ताकि पूरे महल परिसर को कवर किया जा सके। नाहरगढ़ दुर्ग में कार्यालय के ऊपर, महल की छत, माधवेन्द्र बावड़ी, प्राइवेट रेस्टोरेंट, काली बुर्ज (सनसेट प्वाइंट) सहित अन्य स्थानों पर 7 यंत्र लगाए हैं। अधिकारियों के अनुसार जंतर-मंतर स्मारक पर एक-दो दिन में जगह का चयन कर यहां भी तड़ित चालक यंत्र लगाए जाएंगे। वहीं सिसोदिया रानी का बाग, विद्याधर का बाग और ईसरलाट पर भी इन्हें लगाया जाएगा।
Comment List