जयपुर पुलिस और फोर्टी ने किया एमओयू, 50 परिवारों के पुनर्वास की बनेगी राह
उद्देश्य पीड़ितों की गरिमा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता बनाए रखना
जयपुर पुलिस की मानवीय पहल के लिए राजस्थान व्यापार एवं उद्योग महासंघ फोर्टी ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है।
जयपुर। अपराध के गंभीर मामलों से प्रभावित जरूरतमंद परिवारों के पुनर्वास को लेकर जयपुर पुलिस की मानवीय पहल के लिए राजस्थान व्यापार एवं उद्योग महासंघ फोर्टी ने सहयोग का हाथ बढ़ाया है। इसी क्रम में राजपुताना शेरेटन होटल में आयोजित कार्यक्रम में जयपुर पुलिस और फोर्टी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। समझौते के तहत कमजोर परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे अपराध पीड़ितों को सहयोगात्मक पुनर्वास सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसका उद्देश्य पीड़ितों की गरिमा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता बनाए रखना है। सहायता के तहत बच्चों और युवाओं को शैक्षणिक सहयोग, कौशल विकास प्रशिक्षण, माइक्रो-ग्रांट, रोजगार सहायता जैसे कई सामाजिक-आर्थिक उपायों का लाभ मिलेगा। महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति इस योजना के प्राथमिक लाभार्थी होंगे।
इस अवसर पर जयपुर पुलिस की ओर से पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और फोर्टी की ओर से अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। विशेष बात यह रही कि फोर्टी से जुड़े 10 उद्योगपतियों ने पहले ही डीसीपी वेस्ट अमित कुमार की पहल पर आठ पीड़ित परिवारों को पुनर्वास सहायता देने की जिम्मेदारी ली है। कार्यक्रम में इन उद्योगपतियों को पुलिस की ओर से सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वालों में सुरेश अग्रवाल, सुरजाराम मील, आईसी अग्रवाल, नरेश चौपड़ा, विकास जैन, पीडी गोयल, जुगल किशोर डेरेवाला, आत्माराम गुप्ता, अभिषेक गोयल और सुनील अग्रवाल शामिल हैं। इस कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी वेस्ट अमित कुमार, फोर्टी से जुड़े प्रमुख उद्योगपति और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Comment List