अयोध्या की तर्ज पर चाकसू में बनेगा भव्य राम मंदिर : सोलंकी

251 लोगों की कमेटी बनाकर तैयारियां शुरू

अयोध्या की तर्ज पर चाकसू में बनेगा भव्य राम मंदिर : सोलंकी

विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि चाकसू में भी शीघ्र ही अयोध्या की तर्ज पर राम मंदिर बनवाया जाएगा। इसके लिए 251 लोगों की कमेटी बनाकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

चाकसू। विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि चाकसू में भी शीघ्र ही अयोध्या की तर्ज पर राम मंदिर बनवाया जाएगा। इसके लिए 251 लोगों की कमेटी बनाकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए चाकसू से 1100 लोगों को अयोध्या भेजा जाएगा, जो वहां राम मंदिर की डिजाइन अध्ययन कर वैसा ही मंदिर चाकसू में बनाने में मदद करेंगे। विधायक ने क्षेत्र के विकास कार्यो पर कहा कि ये सब पालिका के पार्षदों के सहयोग से संभव हुआ है। हमने पार्टी बाजी और गुटबाजी से ऊपर उठकर चाकसू में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए हैं। उन्होंने क्षेत्र में निर्माणाधीन महाराणा प्रताप पार्क के बारे में भी  बताया। उन्होंने चाकसू में 201 विकास कार्यों के लिए करीब 45 करोड़ के विकास कार्य शुरू कराने की जानकारी भी दी। विधायक ने प्रदेश सरकार की कैबिनेट में एक भी एससी मंत्री नहीं होने के मामले पर कहा कि यह मुद्दा भी हमने चाकसू में हुए एक कार्यक्रम में उठाया था।

 अब एससी विधायक को कैबिनेट में मौका दिया गया है। सोलंकी ने कहा कि मैं भाजपा वालों के कार्य भी कर रहा हूं, क्योंकि आमजन का कार्य होना चाहिए। इससे पहले कार्यकर्ता विधायक सोलंकी को फागी मोड़ से डीजे की धुन पर नाचते गाते कार्यक्रम स्थल लेकर पहुंचे। वहीं चाकसू पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा और वाइस चेयरमैन सीताराम गुर्जर सहित पार्षदों ने विधायक सोलंकी, विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष हमीद खोखर, राजेन्द्र गुर्जर, जयकिशन नारोलिया, जिप सदस्य जयनारायण अमावता, पूर्व जिप सदस्य मदन चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद नागौरी, एसडीएम अशोक कुमार, तहसीलदार अजीत बुंदेला, रमेश राडोली और भरत रलावता के स्वागत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।

विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण
पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा ने कहा कि विधायक की इच्छा शक्ति के कारण ही चाकसू में 101 विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ है, जो एक रिकॉर्ड है। विधायक ने विकास से चाकसू क्षेत्र का नक्शा ही बदल दिया है। क्षेत्र के सभी 35 वार्डों में दो-दो हैंडपंप लगाने की मांग की, जिसे विधायक ने कराने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन रणजीत सैनी ने किया।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में एमडी सोलंकी, चाकसू मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष अवध शर्मा, युवक कांग्रेस सचिव लालाराम धाकड़, पार्षद विक्रम सांवरिया, तौसिफ अहमद, ब्लॉक उपाध्यक्ष जगदीश मूंडिया, सुरेश कोटखावदा, पूर्व पार्षद धन्नालाल वाल्मीकि, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष त्रिवेणी श्याम शर्मा व सीताराम मंडावरिया सहित पालिका के अन्य पार्षद, कांग्रेस पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Read More जयपुर से प्रयागराज के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट शुरू : महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए होगी बेहद लाभदायक, जानें आने-जाने का समय

Post Comment

Comment List

Latest News

ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो ओरण जमीन पूर्व विधायक के बेटे के नाम दर्ज : सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच नोंक-झोंक, जूली ने कहा- सरकार आपकी है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई कर लो
हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच कराई जाएगी और...
49 वर्ष के हुए अभिषेक बच्चन : धूम, दोस्ताना, हाउसफुल 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों से बनाई एक अलग पहचान
राजस्थान भू-जल (संरक्षण और प्रबंध) प्राधिकरण विधेयक पर प्रवर समिति नहीं दे सकी रिपोर्ट, सदन ने समिति का बढ़ाया कार्यकाल
अमेरिका में भारतीय नागरिकों को हथकड़ी पहनाकर किया प्रताड़ित : भारत सरकार इस हादसे का करे विरोध, खेड़ा बोले- पहले जब ऐसा हुआ था, तो कांग्रेस ने अमेरिकी राजदूतों की बंद कर दी थी सुविधाएं 
ब्राजील में पशु मेले में टूटा रिकॉर्ड : भारतीय नस्ल की गाय 40 करोड़ रुपए में बिकी, लंबे समय तक खाना स्टोर करके रखने में सक्षम इस नस्ल की गाय
बाल उद्यान में बच्चों के झूले तो हैं लेकिन झूलने लायक एक भी नहीं
सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन का नया हॉरर शो ‘आमि डाकिनी’, हॉरर, रहस्य और मानवीय भावनाओं का अनूठा संगम