जेडीए पीडब्ल्यूसी की बैठक : सेक्टर सड़कों का का होगा निर्माण, आवासीय योजनाओं में बनाई जाएगी अच्छी सड़कें
कार्यकारी समिति की बैठक
जेडीसी आनन्दी की अध्यक्षता में हुई कार्यकारी समिति की 254वीं बैठक में जोन-9 क्षेत्र में 300 फीट एवं 200 फीट सेक्टर रोड निर्माण (दर अनुबंध) कार्य के लिए निविदा का अनुमोदन किया गया।
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर शहर के सुनियोजित एवं सवांर्गीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। जेडीसी आनन्दी की अध्यक्षता में गुरुवार को मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 25.77 करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए। बैठक में जोन-10 क्षेत्र स्थित आगरा रोड से खोरी रोपाड़ा जेडीए स्कीम ब्लॉक ए, बी और सी की एप्रोच रोड के चौड़ीकरण और सुधारीकरण कार्य के लिए 6.13 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। जोन-11 में आवासीय योजना नेवटा एवं खटवाड़ा में विभिन्न विकास कायोंर् के लिए 4.12 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। जोन-13 में जीएसबी स्तर तक विभिन्न सेक्टर सड़कों के सर्वेक्षण, सीमांकन और निर्माण के लिए 15.44 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
कार्यकारी समिति की बैठक
जेडीसी आनन्दी की अध्यक्षता में हुई कार्यकारी समिति की 254वीं बैठक में जोन-9 क्षेत्र में 300 फीट एवं 200 फीट सेक्टर रोड निर्माण (दर अनुबंध) कार्य के लिए निविदा का अनुमोदन किया गया। जोन-9 के तहत जेडीए की ओर से अनुमोदित विभिन्न निजी खातेदारी की आवासीय योजनाओं में बीटी रोड निर्माण कार्य की निविदा का अनुमोदन किया गया। जोन-10 में स्थित दांतली आरओबी से रिंग रोड तक 60 मीटर चौड़ी सेक्टर रोड के चौड़ाईकरण एवं नवीनीकरण कार्य एवं जोन-10 में ही स्थित दांतली आरओबी से टीआर मार्केट तक 90 मीटर सेक्टर रोड के चौड़ाईकरण एवं नवीनीकरण कार्य की निविदा का अनुमोदन किया गया।
जोन 14 में विभिन्न सेक्टर सड़कों के सर्वेक्षण, सीमांकन और निर्माण कार्य, जोन-7 में कमला नेहरू नगर से भांकरोटा तक बॉक्स ड्रेन निर्माण कार्य, विद्या आश्रम स्कृल के पास में मौजूदा उच्च-स्तरीय पुल के चौड़ाईकरण कार्य, जोन-10 में गोनेर रोड से रिंग रोड तक कायाकल्प एवं विकास कार्य और पटेल नगर आवासीय योजना में चारदीवारी निर्माण की निविदा का अनुमोदन किया गया।

Comment List