टीकाराम जूली का भाजपा पर हमला : शांतिपूर्वक विरोध करने पर हिरासत में लेना संविधान का उल्लंघन, कहा- हम लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्षरत
लोकतंत्र की आत्मा पर सीधा हमला
हम जनता के वोट के अधिकार और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए पूरी ताकत से संघर्षरत हैं, जबकि डरपोक सरकार पुलिस की आड़ में दमन और अत्याचार का सहारा ले रही है।
जयपुर। राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर खुलासे के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे इंडिया गठबंधन नेताओं को हिरासत में लेने पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा पर हमला बोलते हुए इसे संविधान का उल्लंघन बताया है। जूली ने कहा है कि वोट चोरी के विरोध में शांतिपूर्ण मार्च कर रहे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना, भाजपा की हठधर्मी और लोकतंत्र-विरोधी सोच का जीता-जागता सबूत है। यह केवल निंदनीय ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा पर सीधा हमला है।
हम जनता के वोट के अधिकार और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए पूरी ताकत से संघर्षरत हैं, जबकि डरपोक सरकार पुलिस की आड़ में दमन और अत्याचार का सहारा ले रही है। लोकतंत्र में विपक्ष को अपनी बात रखने और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का संवैधानिक अधिकार है, लेकिन सरकार इस अधिकार को भी कुचल रही है। शांतिपूर्ण विरोध करने पर विपक्षी नेताओं को हिरासत में लेना न केवल उनके संवैधानिक अधिकार का खुला उल्लंघन है, बल्कि लोकतंत्र की नींव पर सीधा प्रहार है। मैं इस अलोकतांत्रिक और तानाशाही कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ तथा देश की जनता से आह्वान करता हूँ कि लोकतंत्र बचाने की इस लड़ाई में मजबूती से खड़े हों अन्यथा यह सरकार आपके वोट देने का अधिकार भी छीन लेगी।

Comment List