कविता आज भी जिंदा है, पहले भी जिंदा थी और आगे भी रहेगी : सुनील व्यास 

नए बच्चों के लिए सोशल मीडिया अच्छा प्लेटफॉर्म

कविता आज भी जिंदा है, पहले भी जिंदा थी और आगे भी रहेगी : सुनील व्यास 

हास्य कवि सुनील व्यास का कहना है कि पुराने कवि सम्मेलन ट्रेडिशनल होते थे।

जयपुर। हास्य कवि सुनील व्यास का कहना है कि पुराने कवि सम्मेलन ट्रेडिशनल होते थे। इसके श्रोता ये मानते थे कि रात को 12 बजे बजे बाद कविता का रंग और सुरूर चढ़ेगा। पहले ज्यादातर कवि सम्मेलन देर रात या सुबह तक भी चलते थे। वहीं आज के कवि सम्मेलन शो के रूप में बदल गए है और इसका सबसे बड़ा कारण एंटरटेनमेंट के कई साधन होना है, लेकिन ये बात जरूर कहना चाहूंगा कि कविता आज भी जिंदा है, पहले भी जिंदा थी और आगे भी रहेगी। लाफ्टर शो, कवि सम्मेलन का नया स्वरूप है। जहां कवि सम्मेलन आज भी जिंदा है और लाफ्टर शो कुछ सेलेक्टेड जगहों पर ही जिंदा है। आजकल ओपन माइक का ट्रेंड और चला है। इसको मैं हास्य नहीं मानता हूं, इसमें हास्य तरसता है। केवल गालियों का उपयोग ज्यादा होता है। इस ओपन माइक कार्यक्रम में बीच में लगता है अब हास्य आएगा, लेकिन वो हास्य इंतजार करता है कि मैं कब आऊंगा। सोशल मीडिया का प्रभाव ये पड़ा है कि जो स्ट्रगल हम लोगों को करना पड़ा, वो आज की जेनरेशन को नहीं करना पड़ा है। हम कवि सम्मेलन में कागज-कॉपी पेन लेकर जाते थे, लेकिन आज के दौर में इन चीजों की जरूरत नहीं पड़ती है। आज के कवि पुराने नए दोनों की कविताओं को आसानी से सोशल मीडिया पर आसानी से देख और सुन सकते है। 

व्यास ने कहा कि जिन नए बच्चों ने अच्छा लिखा है, जो लिखना चाहते है उनके लिए ये अच्छा प्लेटफॉर्म मिल गया है। वो रातों-रात वायरल हो गए है। इसी कारण सोशल मीडिया की वजह से ही इनकों हमारे दौर के बराबर स्ट्रगल नहीं करना पड़ रहा है। नेगेटिव प्रभाव कंटेंट कॉफी का पड़ा है। आजकल के दौर में हर कोई कंटेंट को कॉपी कर उसका उपयोग कर रहा है। अधिकतर लोग मेहनत करना नहीं चाहते है। इसके अलावा लोगों ने पढ़ना छोड़ दिया है। पहले के लोग पढ़ते थे। जब तक पढ़ा नहीं जाएगा, तब तक आप गहराइयों में नहीं उतर पाओगे। साथ ही महसूस भी नहीं कर पाओगे। व्यास ने नवज्योति के कवि सम्मेलन देश राग के बारे में बोला कि मैं बहुत बड़ा सौभाग्शाली हूं कि मुझे इसमें भाग लेने का मौका मिला। मैंने इस कवि सम्मेलन की बहुत तारीफे सुनी है। मैं बहुत ही भावुक हूं और खुश भी हूं।

Post Comment

Comment List

Latest News

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के आगे दो डस्टबिन नहीं होने से होगी कार्रवाई : हसीजा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के आगे दो डस्टबिन नहीं होने से होगी कार्रवाई : हसीजा
आयुक्त हसीजा ने सभी जोन के वार्ड प्रभारी और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक से कई जगहों पर सफाई व्यवस्था के बारे...
रोडवेज चला रहा अतिरिक्त बसें, होली पर घर लौटने वालों से बस-ट्रेनों में बढ़ी भीड़
होली पर रासायनिक रंग बिगाड़ सकते हैं त्वचा की सेहत : विशेषज्ञों ने दी सलाह, हानिकारक कैमिकल युक्त रंगों से बचें
एसीबी का ऑपरेशन 40 प्लस : एसीबी ने अधिकारी के जयपुर के विभिन्न ठिकानों एवं जेडीए कार्यालय में दर्जनभर टीमों ने किया सर्च
राजस्थान में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर : बोर्ड की परीक्षा के बाद होंगे तबादले
सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन से अवैध जल कनेक्शनों का किया जाएगा जल संबंध विच्छेद
झुग्गी में आग के शिकार परिवारों को लोगों को दिल्ली सरकार देगी 10-10 लाख रूपए, रेखा गुप्ता मौके पर पहुंचकर लोगों को दी सांत्वना