बिना परमिट दौड़ रही बसों पर बड़ी कार्रवाई, 13 बसें सीज़, 61 चालान
कार्रवाई में कल से अब तक कुल 61 चालान बनाए गए
आरटीओ प्रथम और ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को नारायण सिंह सर्कल और त्रिमूर्ति सर्किल पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिना परमिट और टैक्स के चल रही 13 स्टेज कैरिज और लोक परिवहन बसों को सीज़ कर दिया
जयपुर। आरटीओ प्रथम और ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को नारायण सिंह सर्कल और त्रिमूर्ति सर्किल पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिना परमिट और टैक्स के चल रही 13 स्टेज कैरिज और लोक परिवहन बसों को सीज़ कर दिया। इसके अलावा तीन अन्य वाहन भी जब्त किए गए। इस कार्रवाई में कल से अब तक कुल 61 चालान बनाए गए हैं, जिससे परिवहन विभाग को पाँच लाख रुपए से अधिक राजस्व मिलने का अनुमान है।
कार्रवाई का नेतृत्व आरटीओ प्रथम अधिकारी राजेंद्र सिंह शेखावत और डीसीपी ट्रैफिक शाहीन सी ने किया। मौके पर परिवहन निरीक्षक विनीता चतुर्वेदी और टीआई विनोद कुमार सहित विभागीय टीमें मौजूद रहीं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना परमिट या टैक्स के संचालन करने वाले वाहनों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Comment List