लाइफ एक गाड़ी की तरह, आपको तय करना है कि इसे किस तरह चलाना है : काव्यल
मेनिफेस्ट लाइक अ मिलिनेयर कार्यक्रम संपन्न
फ्लो जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ. रिम्मी शेखावत ने बताया कि फ्लो जयपुर का उद्देश्य महिलाओं को भीतर से सशक्त बनाना है।
जयपुर। फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की ओर से फ्लो समृद्धि: मेनिफेस्ट लाइक अ मिलिनेयर कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ट्रांसफॉर्मेशनल गाइड काव्यल सेदानी ने बताया कि लाइफ एक गाड़ी की तरह है। यह तय आपको करना है कि इसे किस तरह चलाना है और कहां ले जाना है। लोग पैसों को बहुत अहमियत देते हैं। जिसके पास बहुत पैसे हैं वे भी किसी न किसी प्रकार से परेशान है और जिनके पास पैसे नहीं है वह बिंदास होकर घूमते हैं।
फ्लो जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ. रिम्मी शेखावत ने बताया कि फ्लो जयपुर का उद्देश्य महिलाओं को भीतर से सशक्त बनाना है। फ्लो समृद्धि एक ऐसा मंच है, जो आत्मविश्वास और नेतृत्व को बढ़ावा देता है। कार्यक्रम में महिला उद्यमियों सहित अन्य ने भाग लिया। सत्र के अंत में सभी ने आभार व्यक्त किया और अपने भीतर नई स्पष्टता व आत्मबल के साथ कार्यक्रम से विदा ली।

Comment List