लायन सफारी में जल्द गूंजेगी नन्हें शावकों की दहाड़ : शेरनी सृष्टि के गर्भवती होने की हुई पुष्टि, सितम्बर में शावकों के जन्म की संभावना
वन्यजीवों के लिए लाई गई एक्सरे मशीन
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के रेस्क्यू सेंटर स्थित अस्पताल में पोर्टेबल एक्सरे मशीन लाई गई है।
जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क स्थित लायन सफारी से जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। यहां 6 वर्षीय शेरनी सृष्टि के गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ.अरविंद माथुर ने बताया कि सृष्टि के सेम्पल बरेली स्थित आईवीआरआई सेंटर भेजे गए थे। जहां से उसकी प्रेग्नेंसी की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। सृष्टि को शेर शक्ति के साथ कुछ माह पूर्व जोड़ा गया था। अब संभावना जताई जा रही है कि सितंबर माह में शेरनी शावकों को जन्म दे सकती है। डॉ.माथुर के अनुसार शेरनी की डाइट बढ़ाई गई है। उनके व्यवहार और स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसे विशेष रूप से बनाए गए शेल्टर में रखा जा रहा है। जहां इसे आवश्यक सुविधाएं और दवाइयां दी जा रही हैं। बारिश के समय वन्यजीवों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बीमारियों से बचाव क लिए समय समय पर डिवार्मिंग आदि की जाती है।
वन्यजीवों के लिए लाई गई एक्सरे मशीन
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के रेस्क्यू सेंटर स्थित अस्पताल में पोर्टेबल एक्सरे मशीन लाई गई है। जो वन्यजीवों के उपचार में ये सहायक होगी। रेस्क्यू के दौरान कई बार घायल लेपर्ड, हाइना सहित अन्य वन्यजीवों का रेस्क्यू किया जाता है। ऐसे में ये उपकरण इनके उपचार में काम आएगा।

Comment List