आईसीए रेजीडेंसी में हुई लाइव पेंटिंग वर्कशॉप, 15 दिवसीय लाइव पेंटिंग एक्टिविटी में देश-विदेश के आर्टिस्ट ने लिया हिस्सा
नेपाल, झारखंड और महाराष्ट्र से आए आर्टिस्ट्स ने किया लाइव पेंट,शेयर किए अनुभव, चित्रों को केनवास पर किया शो
रंगों का खूसबूरत ताल मेल और लहरों जैसी रेखाओं से सजी कलाकृतियों से कला प्रेमियों के साथ ही बॉलीवुड जगत के सेलिब्रिटी भी खासा प्रसंशक रहे है, जिसमें एक्ट्रेस विद्या बालन के घर में भी आर्टिस्ट की पेंटिंग्स सजी देखी गई है।
जयपुर। अलग-अलग आर्ट फॉर्म्स के साथ कलाकारों ने भारत के पुराणिक और आधुनिक रूप कैनवास पर उकेरे। झारखण्ड, नेपाल, महाराष्ट्र से आए आर्टिस्ट्स ने गुलाबी नगरी में अपनी कला का लाइव स्वरुप प्रस्तुत किया। वैशाली नगर स्थित आईसीए रेजीडेंसी में चल रहे लाइव पेंटिंग एक्टिविटी के दौरान सभी आर्टिस्ट्स ने अपनी शैली का सजीव प्रदर्शन किया।
आईसीए रेजीडेंसी से अभिनव बंसल और क्यूरेटर हेम राणा ने बताया कि 15 दिवसीय वर्कशॉप में नेपाल के आर्टिस्ट एस.सी सुमन ने मधुबनी शैली का प्रदर्शन किया। उनकी तैयार की गई दो पेंटिंग्स में प्रकृति, प्रेम और सद्भावना को शोकेस किया। जिसमें उनकी पेंटिंग्स में कृष्णा राधा रास देखना खास था।
मधुबनी शैली में 40 साल के अनुभव और अपनी कला यात्रा के बारे में उन्होंने बताया कि मुझे पेंटिंग और आर्ट से जुड़ा कोई भी किताबी अनुभव लेने का मौका नहीं मिला। बचपन में दादी घर को सजाने के लिए दीवारों पर चित्रकारी करती थी, जिन्हें देखते हुए कला की ओर रुझान बढ़ा। वहीं महाराष्ट्र के आर्टिस्ट रमेश गुर्जर ने भारतीय रेखाओं से तैयार किया गया चित्रण में प्रेम के विभिन्न स्वरुप दिखाए। उनकी तैयार की गई दो पेंटिंग्स में उन्होंने कृष्ण और गौ प्रेम और दूसरी में पिता का अपने परिवार के प्रति प्रेम को कैनवास पर शोकेस किया। रंगों का खूसबूरत ताल मेल और लहरों जैसी रेखाओं से सजी कलाकृतियों से कला प्रेमियों के साथ ही बॉलीवुड जगत के सेलिब्रिटी भी खासा प्रसंशक रहे है, जिसमें एक्ट्रेस विद्या बालन के घर में भी आर्टिस्ट की पेंटिंग्स सजी देखी गई है।

Comment List