होली पर लंबी दूरी का सफर होगा मुश्किल : ट्रेनों में सीटें फुल, एयरलांइसों ने किराए में की बढ़ोतरी
हवाई किरायों में डेढ़ गुना तक बढ़ोतरी कर दी है
ऐसे में यात्री भार को लेकर ट्रेनों की अभी तक घोषणा नहीं होने से लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा रखी है।
जयपुर। होली के त्योहार पर लंबी दूरी की आरक्षित ट्रेनों में सीटें फुल होने से यात्रियों का सफर मुश्किल भरा होगा। वहीं ट्रेनों में सीटें फुल होने के साथ ही विभिन्न एयरलांइसों ने किराए में बढ़ोतरी कर हवाई यातायात को भी महंगा कर दिया है। होली पर अधिकतर यात्री भार पूर्वोत्तर राज्यों की ओर अधिक होता है, वहीं दक्षिण भारत की ओर से यात्रियों का अधिक आवागमन होता है। ऐसे में यात्री भार को लेकर ट्रेनों की अभी तक घोषणा नहीं होने से लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा रखी है। इसका फायदा एयरलाइंसों ने उठाया है और हवाई किरायों में डेढ़ गुना तक बढ़ोतरी कर दी है।
इन मार्गों पर ट्रेनें फुल
रेलवे की ओर से संचालित ट्रेनों में पटना, कोलकाता, गया, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, हाजीपुर बक्सर, आसनसोल, दिसपुर, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, हावड़ा, खड़गपुर सहित अन्य मार्गों पर संचालित ट्रेनों में आरक्षित सीटें फुल हैं।
अभी तीन ट्रेनों की ही घोषणा
यात्रियों की सुविधा के नाम पर रेलवे प्रशासन ने तीन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है और जल्द ही नई ट्रेनों की घोषणा भी रेलवे प्रशासन करेगा। इसके लिए उच्च स्तर पर समीक्षा की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि होली पर ट्रेनों में चलने वाले अतिरिक्त यात्री भार एवं आरक्षण की लंबी वेटिंग लिस्ट से राहत प्रदान करने के लिए वलसाड़-खातीपुरा जयपुर-वलसाड़ साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन 6 से 27 मार्च तक, बान्द्रा टर्मिनस बीकानेर बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा बांद्रा टर्मिनस से 5 से 27 मार्च तक एवं खातीपुरा जयपुर-मुम्बई सेट्रल त्रिसाप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 4 से 30 मार्च तक संचालित होगी। इसके साथ ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के साथ ही बिहार, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिमी बंगाल सहित पूर्वोत्तर राज्यों के लिए अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन को लेकर समीक्षा की जा रही है। वहीं दक्षिण भारत से उत्तर भारत की ओर से आने वाले यात्रियों के लिए भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
Comment List