BLO का मानदेय दोगुना, निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला : ARO, ERO और पर्यवेक्षकों को भी मिला अतिरिक्त लाभ, पारदर्शी मतदाता सूची पर फोकस
BLO को पहले की 6000 की बजाय 12000 का मानदेय मिलेगा
भारत निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) समेत चुनावी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए उनके मानदेय में बड़ी बढ़ोतरी की है
जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) समेत चुनावी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए उनके मानदेय में बड़ी बढ़ोतरी की है। अब BLO को पहले की 6000 की बजाय 12000 का मानदेय मिलेगा। BLO पर्यवेक्षकों को भी बड़ी राहत दी गई है – अब उन्हें 12000 के स्थान पर 18000 मिलेंगे।
इसके अलावा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए भी BLO को दोगुना प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जो अब 1000 से बढ़ाकर 2000 कर दी गई है। पहली बार निर्वाचन आयोग ने AERO (सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) और ERO (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) को भी मानदेय देने का निर्णय लिया है, जिनमें AERO को 25000 और ERO को 30000 मिलेंगे।
बिहार और झारखंड के विशेष SIR कार्य के लिए इन राज्यों के BLO को अतिरिक्त 6000 मानदेय मिलेगा। वर्ष 2015 के बाद यह पहला संशोधन है, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की मेहनत को आधिकारिक रूप से सराहा गया है। आयोग का यह निर्णय मतदाता सूची की शुद्धता और चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Comment List