जयपुर में लो फ्लोर बस चालक से मारपीट, बस संचालन ठप
जयपुर शहर में यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने वाली लो फ्लोर बस के चालक और कोचिंग छात्रों के बीच विवाद हो गया। छात्रों ने बस चालक के साथ मारपीट की।
जयपुर। जयपुर शहर में यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने वाली लो फ्लोर बस के चालक और कोचिंग छात्रों के बीच विवाद हो गया। छात्रों ने बस चालक के साथ मारपीट की। इसके विरोध में चालकों ने बस संचालन बंद कर दिया। इसके चलते आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चालकों ने करणी विहार थाने पर प्रदर्शन भी किया।
मामला मार्ग संख्या 7 पर चलने वाली बस का है। चित्रकूट पुलिया के पास कोचिंग छात्रों ने बस चालक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसकी सूचना अन्य बस चालकों को दी गई। इसके बाद सभी जेसीटीसीएल के चालक वहां पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद करणी विहार थाने पहुंचे हैं। यह देख कोचिंग के छात्र वहां से फरार हो गए। घटना के बाद दूसरे ड्राइवर- कंडक्टरों ने बसें खड़ी कर दी। इससे बस संचालन ठप हो गया।
Comment List