प्रदेश में माफिया हावी : पुलिस पर हो रहे हैं हमले, गहलोत ने कहा- दौरे के साथ शासन भी करें सीएम

एक गरीब आदमी को भी बजरी चाहिए

प्रदेश में माफिया हावी : पुलिस पर हो रहे हैं हमले, गहलोत ने कहा- दौरे के साथ शासन भी करें सीएम

बजरी खनन में इतना बड़ा नेक्सस बन गया है कि ऊपर से नीचे तक नेक्सस बना हुआ है। पुलिस पर हमले हो रहे हैं। इनकी गैंग में शामिल नहीं होते हैं।

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। पीसीसी में पूर्व पीसीसी चीफ गिरिजा व्यास की जयंती में शामिल होने के बाद गहलोत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गहलोत ने कहा कि प्रदेश में स्थिति बहुत खराब है। विधायक के घर में ही  बार बार चोरी हो जाती है। माफिया हावी है। बजरी इतनी मंहगी हो गई है कि आम आदमी को घर बनाने में परेशानी हो रही है। हमें तो सीएम के रूप में पण्डित भजनलाल सूट करते हैं, लेकिन हम तो जनता के आवाज मुद्दों के रूप में उठा रहे हैं। सरकार के पास आईबी एजेंसी है, उससे हमारे मुद्दों पर गुप्त सर्वे करवाकर जांच करवा लें कि हमारे मुद्दों में दम है या नहीं है। हमारे वक्त में भी बजरी के वक्त तकलीफ थी, लेकिन हमने अवैध बजरी खनन रोकने की पूरी कोशिश की। बजरी खनन में इतना बड़ा नेक्सस बन गया है कि ऊपर से नीचे तक नेक्सस बना हुआ है। पुलिस पर हमले हो रहे हैं। इनकी गैंग में शामिल नहीं होते हैं, उनको कुचल देते हैं। यह मामले बढ़ते जा रहे हैं। बजरी का मामला भी प्रायोरिटी पर होना चाहिए, क्योंकि एक गरीब आदमी को भी बजरी चाहिए।

अगर महंगी बजरी मिल रही है तो उसको भी नुकसान होता है। सीएम भजनलाल शर्मा के पास आज बड़ी पावर है। आईपीएस की लिस्ट नहीं निकल रही है। प्रमोशन हो चुके हैं, फिर भी अफसर वहीं बैठे हैं। पहले जो आईएएस की स्थिति थी आज आईपीएस की वही स्थिति है। अब नए DGP बन गए हैं फिर भी यह लिस्ट जारी नहीं हो रही है। जिस प्रकार की गवर्नेंस हो रही है उसे इन्ही को नुकसान हो रहा है। दौसा का एमएलए खुद कह रहा है कि मेरे यहां तीन चोरियां हो गई, फ्रंट पेज पर खबरें छप रही है। बाकी लोगों के क्या स्थिति हो रही होगी। प्रदेश में इतना करप्शन हो रहा है कि इनकी चाल चरित्र चेहरा एक्सपोज हो चुका है। मुख्यमंत्री को चाहिए कि उनकी जो इंटेलिजेंस की ब्रांच है उसका उपयोग करें अभियान चलाए। विपक्ष वाले जो मुद्दे उठाते हैं उनमें दम है या नहीं उस पर इनको फोकस करना चाहिए। आईबी एजेंसी से सर्वे करवाना चाहिए चोरी डकैती अपराध को लेकर प्रदेश में इस तरह का माहौल हो रहा है। गांव जिलों में सुनवाई नहीं हो रही माफिया हावी है। 

कलक्टर को जनसुनवाई में बैठना चाहिए आज कितने कलेक्टर जनसुनवाई में बैठ रहे हैं। कलेक्टर को नाइट होल्ड करना चाहिए मैं यह भी दावा नहीं करता कि हमारे वक्त में सही हुआ, लेकिन कमी रही होगी। आज आपकी सरकार है जिम्मेदारी आपकी है आपको करना चाहिए। गहलोत ने कहा कि हम तो मुख्यमंत्री के इंटरेस्ट में कह रहे हैं। पहली बार जब यह मुख्यमंत्री बन ही गए हैं पहली बार जीते और मुख्यमंत्री बन गए। इनको चाहिए कि यह अपने आप को पब्लिक प्रॉपर्टी बनाएं। परिवारवाद को मत लो नहीं तो आप बदनाम हो जाओगे। परिवारवाद है उसको पीछे कर दो। गहलोत ने कहा किदो बार मेरी मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई है इसलिए मुझे हमदर्दी भी बनती है। वह मेरे पास आए थे, बात भी हुई थी पहले परंपरा थी, फिर टूट गई। हमने बातें की उन्होंने कहा था कि मैं 20 साल राजस्थान में घुमा हूं अनुभव है अच्छा काम करूंगा। 

गहलोत ने कहा कि हम पब्लिक प्रॉपर्टी है। पब्लिक आकर हमें कभी भी अपनी शिकायत दे सकती है। इनको भी चाहिए कि यह अपने आप को पब्लिक प्रॉपर्टी बनाएं। उसमें परिवारवाद बीच में पीछे नहीं आता है। अगर यह करोगे तो आप गवर्नेंस नहीं कर पाओगे। सरकार ने शहरों के संग गांव के संग अभियान को बंद कर दिया। अभी डेढ़ साल हुआ है 5 साल राज करो।आपको कौन रोक रहा है, हमको तो आप सूट करते हो।पंडित भजनलाल हम सबको सूट करता है। हम क्यों इनके खिलाफत करेंगे। हम चाहेंगे कि यह पूरे 5 साल चले।

Read More राजस्थान हाईकोर्ट परिसर को बम से उडाने की फिर धमकी, सुनवाई हुई बाधित

 

Read More भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई : झाबर सिंह खर्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा- कांग्रेस चाहती है कि बिना ओबीसी आयोग की रिपोर्ट और आरक्षण के कराए जाएँ पंचायत चुनाव

Tags: gehlot

Post Comment

Comment List

Latest News

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दी। बागडे ने मुख्यमंत्री शर्मा...
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग