जयपुर में ऑपरेशन ‘क्लीन स्वीप’ के तहत बड़ी कार्रवाई, 17 लाख की स्मैक के साथ ड्रग तस्कर गिरफ्तार
जयपुर: ऑपरेशन "क्लीन स्वीप" में 17 लाख की स्मैक जब्त
जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन "क्लीन स्वीप" के तहत अशोक नगर में कार्रवाई कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 85 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 17 लाख रुपये है।
जयपुर। सी.एस.टी. पुलिस आयुक्तालय, जयपुर द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन “क्लीन स्वीप” के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जयपुर दक्षिण के पुलिस थाना अशोक नगर क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्मैक की तस्करी में लिप्त एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 85 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 17 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त जयपुर सचिन मित्तल के मार्गदर्शन में, विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशन्स) जयपुर राहुल प्रकाश के निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त अपराध जयपुर श्री अभिजीत सिंह के निकट सुपरविजन में सी.एस.टी. आयुक्तालय, जयपुर की टीम द्वारा की गई। टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त माफियाओं के खिलाफ गहन आसूचना संकलन कर एक सुनियोजित कार्ययोजना बनाई।
सी.एस.टी. द्वारा विकसित इंटेलिजेंस के आधार पर तस्करी नेटवर्क से जुड़े अपराधियों को चिन्हित किया गया। पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस थाना अशोक नगर (जयपुर दक्षिण) के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए भोजपुरा कच्ची बस्ती, अशोक नगर, जयपुर में एक संदिग्ध को चेक किया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 85 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई। इस संबंध में पुलिस थाना अशोक नगर, जयपुर दक्षिण पर प्रकरण संख्या 18/2026 धारा 8/21 स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 तथा 111 (2)(बी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जयपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का सहयोग करें। अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाइयाँ लगातार जारी

Comment List