जयपुर सहित कई जिलों में आज भी उमस भरी गर्मी, बारिश का इंतजार
इस सीजन में औसत बारिश 35.1 एम एम
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के 30 जिलों में बारिश हो सकती है, इनमें से 11 जिलों के लिए भारी बारिश की संभावना के कारण ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जयपुर। एक ओर जहां प्रदेश के कई जिलों में बारिश से हालात बिगड़े हुए हैं वहीं राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में आज भी उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल है। जयपुर में दिन से उमड़ बढ़ गई है और सिर्फ रिमझिम बारिश हो रही है। इससे उमस का असर बढ़ गया है। ऐसे में जयपुर वासियों को तेज बारिश का इंतजार है। वहीं इस बीच राजस्थान में मानसून जून का कोटा पूरा कर चुका है, लेकिन अब भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के 30 जिलों में बारिश हो सकती है, इनमें से 11 जिलों के लिए भारी बारिश की संभावना के कारण ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
गुरुवार दोपहर नागौर, राजसमंद और दौसा में मौसम बदला और बारिश का दौर शुरू हुआ। नागौर में दोपहर करीब 12 बजे के बाद बारिश शुरू हुई, इससे सड़कों पर पानी भर गया। राजस्थान में मानसून की एंट्री के बाद से अब तक 135 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 से 24 जून तक कुल 82.4 एम एम बरसात हो चुकी है, जबकि इस सीजन में औसत बारिश 35.1 एम एम होती है।

Comment List