मेहरड़ा और जंगा श्रीनिवास को डीजी बनाया दिनेश एमएन को सौंपी क्राइम की कमान
पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल : बीस जिलों के एसपी बदले
राज्यपाल के एडीसी और मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात पुलिस अधीक्षक का भी तबादला किया है। महानिरीक्षक जोधपुर और उदयपुर रेंज के भी तबादले किए हैं।
जयपुर। राज्य सरकार ने सोमवार देर रात पुलिस बेड़े में बड़ा उलटफेर करते हुए 75 आईपीएस को नई जिम्मेदारियां सौंपी है। राज्य के 20 जिलों के एसपी बदले गए हैं। एडीजी क्राइम डॉ.रविप्रकाश मेहरड़ा को पदोन्नत कर डीजी पुलिस सिविल राइट्स एवं साइबर क्राइम, जयपुर लगाया है। एडीजी जंगा श्रीनिवास राव को डीजी, पुलिस प्रशिक्षण, जयपुर पद पर पदोन्नत किया है। एसीबी में बेहतरीन काम कर भ्रष्ट अधिकारियों के लिए खौफ बने एडीजी दिनेश एमएन को अपराधियों की मुश्कें कसने के लिए एडीजी क्राइम के पद पर लगाया है। राज्य सरकार ने जिन अधिकारियों की पदोन्नति 31 दिसम्बर को कर दी थी, उनको भी नए पदों पर लगाया है। राज्यपाल के एडीसी और मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात पुलिस अधीक्षक का भी तबादला किया है। महानिरीक्षक जोधपुर और उदयपुर रेंज के भी तबादले किए हैं।
इन जिलों के बदले एसपी
देशमुख परिस अनिल को एसपी श्रीगंगानगर, राजीव पचार एसपी जयपुर ग्रामीण, मनोज कुमार एसपी धौलपुर, आनन्द शर्मा एसपी अलवर, शरद चौधरी एसपी कोटा शहर, किरण कैंग सिद्दू एसपी जालौर, अभिजीत सिंह एसपी बांसवाड़ा, तेजस्वनी गौतम एसपी बीकानेर, अनिल कुमार एसपी भिवाड़ी, अलवर, धर्मेन्द्र सिंह एसपी जोधपुर ग्रामीण, सुधीर चौधरी एसपी हनुमानगढ़, हर्षवर्धन अगरवाला एसपी सवाईमाधोपुर, राजेश कुमार मीणा एसपी चूरू, दिगंत आनन्द एसपी बाड़मेर, राजर्षि राज वर्मा एसपी टोंक, अमित कुमार एसपी प्रतापगढ़, कुन्दन कंवरिया एसपी डूंगरपुर, सुधीर जोशी एसपी राजसमंद, राजकुमार चौधरी एसपी बारां, करण शर्मा एसपी सीकर लगाया गया है।

Comment List