राज्यमंत्री ओटाराम देवासी सीने में दर्द की शिकायत के बाद एसएमएस में भर्ती
ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट नॉर्मल
पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को आज सांस में तकलीफ की शिकायत के बाद सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। देवासी को अभी आईसीयू में रखा गया है।
जयपुर। पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को आज सांस में तकलीफ की शिकायत के बाद सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। देवासी को अभी आईसीयू में रखा गया है।
एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि मंत्री को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सवाई मानसिंह हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनकी जांच की तो उन्हें एनजाइना होने का पता चला। जहां से उन्हें आईसीयू वार्ड में लेकर गए और डॉक्टर सी.एम. शर्मा की यूनिट में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टर शर्मा ने बताया कि प्रारम्भिक जांच शुरू कर दी है और आज दोपहर बाद उनकी एन्जियोग्राफी की जाएगी।
ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट नॉर्मल
एसएमएस की कार्डियोलॉजी विंग के एचओडी डॉ. एस.एम. शर्मा ने बताया कि मंत्री जी के सभी ब्लड टेस्ट किए गए है और वह नॉर्मल आए है। इसके अलावा 2डी इको की जांच की गई है वह भी सामान्य है। अब कुछ और जांचे करनी बाकी है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद उन्हें नॉर्मल करके उनकी एन्जियोग्राफी की जाएगी। संभावना है कि आज शाम को नहीं तो कल एन्जियोग्राफी की जा सकती है।

Comment List