कृषि विपणन विभाग का मिशन जीवन सुरक्षा देगा सामाजिक सम्बल
2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा
इससे मंडियों में कार्यरत हम्माल, पल्लेदार, तुलारों एवं अनेक परिवारों आदि को जीवन बीमा के माध्यम से सामाजिक सम्बल प्राप्त होगा।
जयपुर। भारत सरकार की ओर से बैंक खाता धारकों के लिए संचालित प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के तहत राज्य की समस्त कृषि उपज मंडी समितियों में क्रियाशील हम्माल, पल्लेदार और तुलारों के बैंक खाते खुलवाकर इन योजनाओं में बीमा करवाने के लिए विभाग की ओर से मार्च 2025 से मिशन जीवन सुरक्षा शुरू किया गया। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल के निर्देशन में कृषि विपणन विभाग की ओर से सभी मंडी समितियों में नोडल अधिकारी बनाकर मंडियों में कार्यरत श्रमिकों के बैंक खाते खुलवाकर पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई से शत प्रतिशत जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, जिसे विभाग ने लगभग 95 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। इससे मंडियों में कार्यरत हम्माल, पल्लेदार, तुलारों एवं अनेक परिवारों आदि को जीवन बीमा के माध्यम से सामाजिक सम्बल प्राप्त होगा।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना भारत सरकार की ओर से 18 से 50 वर्ष तक के बैंक खाता धारकों के लिए लागू की गई है, जिसमें खाताधारक की मृत्यु होने पर परिवार को 2 लाख रुपए की बीमा सहायता राशि दी जाती है। इसका प्रतिवर्ष 436 रुपए वार्षिक प्रमियम है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक दुर्घटना बीमा योजना 18 से 70 वर्ष के खाता धारकों के लिए है, जिसमें व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु या विकलांगता पर 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा दिया जाता है।

Comment List