मॉल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी : आरोपी गिरफ्तार, उसके खिलाफ 25 से अधिक मामले दर्ज
प्रलोभन में आकर अपना बैंक खाता किसी को ना दे
वह लोगों से कैफे और रेस्टोरेन्ट में बैठ कर दोस्ती बढ़ाता और म्यूल बैंक अकाउंट में 10 हजार के बदले दो हजार रुपए कमीशन देकर ठगी की रकम डलवाता और उनसे कैश करा ले लेता है।
जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में साइबर थाना पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपित ऑनलाइन गूगल से ग्रोसरी और किराणा स्टोर सर्च कर खुद को बड़े प्रसिद्ध मार्ट का मैनेजर बताकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस उपायुक्त अपराध कुन्दन कंवरिया ने बताया कि आरोपित विजय सिंह नरूका गांधी पथ वैशाली नगर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि उसके खिलाफ देश में 25 से अधिक मामले दर्ज हैं।
आरोपित अब तक लाखों की ठगी कर चुका है। वह लोगों से कैफे और रेस्टोरेन्ट में बैठ कर दोस्ती बढ़ाता और म्यूल बैंक अकाउंट में 10 हजार के बदले दो हजार रुपए कमीशन देकर ठगी की रकम डलवाता और उनसे कैश करा ले लेता है। आरोपित ने बताया कि वह फायर प्ले गेम में लाखों रुपए हार जाने के कारण इस ठगी करने लगा। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर अपना बैंक खाता किसी को ना दे। ऑनलाइन गेमिंग से बचें।

Comment List