मानसागर झील में चार साल बाद दिखी 300 से अधिक पेलिकन्स
गुलाबी नगरी की मानसागर झील में विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों का कलरव देखने को मिल रहा है।
इस समय यहां ग्रेट वाइट पेलिकन, पलासल गल, स्टेपी गल, शॉवलर्स, मलाड, पिंटेल, कॉमन टिल सहित कई तरह के वेंडर्स नजर आ रहे हैं।
जयपुर। गुलाबी नगरी की मानसागर झील में विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों का कलरव देखने को मिल रहा है। इस समय यहां ग्रेट वाइट पेलिकन, पलासल गल, स्टेपी गल, शॉवलर्स, मलाड, पिंटेल, कॉमन टिल सहित कई तरह के वेंडर्स नजर आ रहे हैं। इस बार खास बात ये है कि पिछले 4 साल के बाद अब यहां पेलिकन्स की संख्या तकरीबन 300 से अधिक है। इसके अतिरिक्त पलासल और स्टेपी गल को मिलाकर इनकी संख्या करीब 500 से अधिक बताई जा रही है। बर्ड एक्सपर्ट गोविन्द यादव ने बताया कि 4 साल बाद इस बार यहां पेलिकंस की अच्छी खासी तादाद देखने को मिल रही है। पिछले सालों के दौरान माइग्रेशन रूट पर इन्हें भोजन और पानी अच्छा मिला था। तो वे बीच में ही रुक गई, लेकिन इस बार ऐसा ना होने के कारण मानसागर और विभिन्न जलाशयों पर इनकी अच्छी संख्या देखने को मिल रही है। इस बार 19 से 20 फरवरी तक होने वाले 25वें इंडियन बर्डिंग फेयर में स्कूली बच्चों के साथ-साथ आम लोगों को भी इसमें हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिताओं के साथ ही विभिन्न सेशन होंगे।
Comment List