मुनेश गुर्जर ने ऑटोमैटिक क्लॉथ बैग वैंडिंग मशीन का किया शुभारम्भ
निगम कर्मियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है
इस अभियान के तहत शहर में पांच मशीनें लगवाई गई है व एक मशीन पुरोहित के कटले के बाहर लगवाई गई है, जिससे अगर बाजार में सामान खरीदते समय मात्रा अधिक हो जाए, तो इस मशीन से बैग प्राप्त कर सामान सुगमता से गंतव्य स्थान पर ले जा सके।
जयपुर। निगम हेरिटेज क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए महापौर मुनेश गुर्जर ने आमेर में गांधी चौक स्थित निगम कार्यालय के बाहर ऑटोमैटिक क्लॉथ बैग वैंडिंग मशीन का शुभारम्भ किया। महापौर गुर्जर ने कहा कि शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, क्योंकि प्लास्टिक से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचता बल्कि इससे हमारे स्वास्थ्य को भी बहुत नुकसान पहुंच रहा है और प्लास्टिक कचरे के निस्तारण में निगम कर्मियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस अभियान के तहत शहर में पांच मशीनें लगवाई गई है व एक मशीन पुरोहित के कटले के बाहर लगवाई गई है, जिससे अगर बाजार में सामान खरीदते समय मात्रा अधिक हो जाए, तो इस मशीन से बैग प्राप्त कर सामान सुगमता से गंतव्य स्थान पर ले जा सके।
Comment List