नगर निगम हेरिटेज के दस्ते ने अतिक्रमण हटाए, 22 ट्रक सामान जब्त किया
45 हजार रुपए का परिवहन शुल्क भी जमा
अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाते हुए वहां से पांच कैंटर सामान जब्त किया और 27 हजार रुपए का कैरिंग चार्ज भी वसूला गया।
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को विभिन्न स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सतर्कता शाखा ने बड़ी चौपड़ स्थित खंदे से भी अस्थाई अतिक्रमण हटाया, जिससे पैदल चलन वालों की राह आसान हो गई। उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बड़ी चौपड़, हवामहल बाजार, सहदेव मार्ग, वानिकी पथ, सचिवालय, हाईकोर्ट, त्रिपोलिया बाजार, चांदपोल, जौहरी बाजार, चौड़ा रास्ता, छोटी चौपड़, चांदपोल, सूरजपोल, गलता गेट, दिल्ली बाईपास रोड, बास बदनपुरा, आदर्श नगर तक 50 स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया।
इस दौरान 22 ट्रक सामान जब्त किया गया है। साथ ही 45 हजार रुपए का परिवहन शुल्क भी जमा किया गया है। इसी प्रकार नगर निगम ग्रेटर के प्रवर्तन दस्ते ने ट्रोमा सेंटर एसएमएस अस्पताल के सामने, सहकार मार्ग, जेएलएन मार्ग, केसर चौराहा से मंडी गेट, बजाज नगर, गोपालपुरा बाइपास व अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाते हुए वहां से पांच कैंटर सामान जब्त किया और 27 हजार रुपए का कैरिंग चार्ज भी वसूला गया।

Comment List