मेरी बस मेरी जिम्मेदारी योजना के तहत बसों को चमकाना शुरू
पहले चरण में बस नम्बर RJ14 PE 5036 को लिया गया
विद्याधर नगर आगार के प्रबंधक पवन तिवाडी ने बताया कि प्रबंधन के निर्देश पर यात्रियों की सुविधा के लिए बसों की रिपेयरिंग, सीट कवर सही कराने व अन्य कार्य कराए जा रहे हैं।
जयपुर। राजस्थान रोडवेज की चेयरमैन शुभ्रा सिंह और एमडी पुरषोत्तम शर्मा के निर्देश पर मेरी बस मेरी जिम्मेदारी योजना शुरू की गई थी। इसके तहत बसों के रिपेयरिंग कराई जा रही है। विद्याधर नगर आगार के प्रबंधक पवन तिवाडी ने बताया कि प्रबंधन के निर्देश पर यात्रियों की सुविधा के लिए बसों की रिपेयरिंग, सीट कवर सही कराने व अन्य कार्य कराए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में वर्ष-2020 मॉडल की 14 बसों का काम 30 जून तक कराया जाना है। जिनमें से 3 बसों का काम करवा दिया है। बाकी बसों का काम जल्द ही कराया जाएगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News
17 Jul 2025 19:01:26
यह चौपाल ना केवल आम नागरिकों से संवाद का माध्यम बनेगी, बल्कि यह शासन और जनता के बीच की दूरी...
Comment List