मैसूरू - भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा का सांगली स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव
भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा 19 मई से मैसूरू से प्रस्थान कर सांगली स्टेशन पर दोपहर 1.47 बजे आगमन करेगी
यात्रियों की सुविधा के लिए मैसूरू-भगत की कोठी-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा का मार्ग में सांगली, कराड व सातारा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है।
जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए मैसूरू-भगत की कोठी-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा का मार्ग में सांगली, कराड व सातारा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है। मैसूरू - भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा 19 मई से मैसूरू से प्रस्थान कर सांगली स्टेशन पर दोपहर 1.47 बजे आगमन व 1.50 बजे प्रस्थान, कराड स्टेशन पर दोपहर 2.47 बजे आगमन व 2.50 बजे प्रस्थान, सातारा स्टेशन पर दोपहर 3.47 बजे आगमन व 3.50 बजे प्रस्थान कर भगत की कोठी जाएगी।
इसी प्रकार भगत की कोठी-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा 15 मई से भगत की कोठी से प्रस्थान कर सातारा स्टेशन पर रात 11.17 बजे आगमन व 11.20 बजे प्रस्थान, कराड स्टेशन पर रात 12.17 बजे आगमन व 12.20 बजे प्रस्थान, सांगली स्टेशन पर रात 1.17 बजे आगमन व 1.20 बजे प्रस्थान कर मैसूरू जायेगी।
Comment List