पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव जयपुर में 14 को, जारी होगी अधिसूचना

15 फरवरी को उपसरपंच के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी

पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव जयपुर में 14 को, जारी होगी अधिसूचना

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आगामी 14 फरवरी को जयपुर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त हुए (जिन पदों का 5 वर्षीय कार्यकाल जनवरी, 2025 एवं मार्च 2025 में पूर्ण हो रहा है उनके अतिरिक्त) पदों पर उपचुनाव होंगे

जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आगामी 14 फरवरी को जयपुर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के रिक्त हुए (जिन पदों का 5 वर्षीय कार्यकाल जनवरी, 2025 एवं मार्च 2025 में पूर्ण हो रहा है उनके अतिरिक्त) पदों पर उपचुनाव होंगे। इसके लिए जिले में अधिसूचना जारी की जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोक सूचना जारी की जाएगी। 3 फरवरी तक (रविवार, 2 फरवरी के अतिरिक्त) प्रतिदिन प्रात: 11 से 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए जाएंगे एवं 5 फरवरी को सुबह 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। 6 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 14 फरवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। 15 फरवरी को प्रात: 9 बजे से जिला मुख्यालय पर जिला परिषद् सदस्य एवं पंचायत समिति मुख्यालय पर पंचायत समिति सदस्य के पदों लिए मतगणना होगी।

उप जिला अधिकारी ने बताया कि सांभरलेक पंचायत समिति सदस्य संख्या 13, कोटखावदा पंचायत समिति की बल्लुपुरा पंचायत, तूंगा पंचायत समिति की पालावाला जाटान पंचायत एवं चाकसू पंचायत समिति की थली पंचायत के सरपंच के लिए उप चुनाव होगा। सांभर लेक पंचायत समिति की जयसिंहपुरा पंचायत, कोटखावदा पंचायत समिति की बल्लूपुरा पंचायत एवं तूंगा पंचायत समिति की पालावाला जाटान पंचायत के उपसरपंच के लिए उपचुनाव होगा। भैसवा पंचायत के पंच वार्ड संख्या10, विजयपुरा पंचायत के पंच वार्ड संख्या15, नटाटा पंचायत के पंच वार्ड संख्या 2, काशीपुरा पंचायत के पंच वार्ड संख्या5, हरसूलिया पंचायत के पंच वार्ड संख्या 6, हबसपुरा पंचायत के पंच वार्ड संख्या 2, जयसिंहपुरा पंचायत के पंच वार्ड संख्या 10, बल्लुपुरा पंचायत के पंच वार्ड संख्या 1, 2, 3 एवं 4 में उपचुनाव होगा। तुंगा पंचायत समिति के पालावाला जाटान पंचायत के पंच वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 5, 6 एवं 7 के साथ-साथ किशनपुरा पंचायत के पंच वार्ड संख्या 5, 6 और 7 के लिए उपचुनाव होगा। सरपंच एवं पंच के लिए भी बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोक सूचना जारी की जाएगी। 5 फरवरी तक प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। 6 फरवरी को सुबह 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। 6 फरवरी को ही दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 6 फरवरी को नाम वापसी के निर्धारित समय के तुरंत बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन किए जाएगा। 14 फरवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही मतगणना होगी। 15 फरवरी को उपसरपंच के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

हरिभाऊ बागडे ने कन्या हॉस्टल का किया लोकार्पण, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का किया आह्वान हरिभाऊ बागडे ने कन्या हॉस्टल का किया लोकार्पण, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का किया आह्वान
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने तेजास्थली मूण्डवा में नवनिर्मित संत दुलाराम कुलरिया व संत पदमाराम कुलरिया ऑडिटोरियम तथा आयचुकी देवी गंगाराम...
बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का संबोधन : जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का किया स्वागत, मोदी ने कहा- शॉर्टकट राजनीती का शॉट सर्किट हो गया
कांग्रेस ने टीकाराम पालीवाल को दी श्रद्धांजली, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पालीवाल के चित्र पर अर्पित किए पुष्प
दिल्ली की जनता का आप पार्टी से हुआ मोह भंग, मोदी पर जताया भरोसा : राठौड़
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के 44 अपात्र लाभार्थियों को जारी किया नोटिस, हजारों परिवारों ने खाद्य सुरक्षा सूची से हटवाया अपना नाम 
एनजीओ ग्रान्ट योजना में अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित : जैन 
दिल्ली की जनता का जनादेश स्वीकार : आतिशी बोली... यह जीत का समय नहीं, भाजपा के खिलाफ जारी रहेगी जंग