जयपुर-किशनगढ़ हाईवे के अब सभी दस ब्लैक स्पॉट्स समाप्त, भांकरोटा फ्लाईओवर पर ट्रैफिक शुरू आमजन को मिलेगी जाम से राहत
31 मार्च तक थी डेडलाइन
जयपुर-किशनगढ़ नेशनल हाइवे पर भांकरोटा फ्लाईओवर मंगलवार को आमजन के लिए खोल दिया गया है। इससे आमजन को जाम से राहत मिलेगी
जयपुर। जयपुर-किशनगढ़ नेशनल हाइवे पर भांकरोटा फ्लाईओवर मंगलवार को आमजन के लिए खोल दिया गया है। इससे आमजन को जाम से राहत मिलेगी। एनएचएआई के पीडी अजय आर्य ने बताया कि भांकरोटा फ्लाईओवर शुरू होने के साथ ही जयपुर से किशनगढ़ के बीच सभी 10 ब्लैक स्पॉट्स को समाप्त कर दिया गया है। एनएचएआई के अनुसार जयपुर-किशनगढ़ हाइवे करीब 90 किलोमीटर लंबा हैं, जिस पर प्रतिदिन एक लाख से अधिक पैसेंजर कार यूनिट के टैÑफिक मूवमेंट रहता हैं। पिछले चार साल में एनएचएआई की ओर से इस रूट पर 9 फ्लाईओवर बनाए जा चुके हैं। इनमें हीरापुरा, नर्सिंगपुरा, दहमीकलां, महलां, गाड़ोता, मोखमपुरा, सावरदा, पाड़ासली, बांदर सिंदरी फ्लाईओवर शामिल हैं।
31 मार्च तक थी डेडलाइन
एनएचएआई के अधिकारियों ने कोर्ट के समक्ष 31 मार्च तक भांकरोटा फ्लाईओवर के काम को पूरा करने पर सहमति दी थी, लेकिन प्रभावी मॉनिटरिंग के चलते निर्धारित समय से छह दिन पहले ही भांकरोटा फ्लाई ओवर को आमजन के लिए खोल दिया गया।
पहले यहां ट्रैफिक सिग्नल था
भांकरोटा चौराहे पर पहले ट्रैफिक सिग्नल था, जिसे पार करने के लिए लोगों को दस से 15 मिनट तक का इंतजार करना पड़ता था। इस सिग्नल पर हादसे हो भी चुके हैं।
Comment List