लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के ट्रेंड में जयपुर : सिंगर्स के साथ अब कॉलेज भी आयोजित कर रहे कॉन्सर्ट

नामचीन और ट्रेंडिंग सिंगर्स को बुला रहे

लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के ट्रेंड में जयपुर : सिंगर्स के साथ अब कॉलेज भी आयोजित कर रहे कॉन्सर्ट

25 जनवरी को जेईसीसी में हुए अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट हुआ, जिसमें सिंगर ने सोलमेट.. मेरी रूह का परिंदा... सजनी रे.. जैसे गानों से फैंस का दिल जीता था।

जयपुर। जयपुर में पिछले कई महीनों से लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट का ट्रेंड देखा जा रहा है। जहां एक ओर नामचीन सिंगर्स खुद अपना कॉन्सर्ट आयोजित कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर शहर में स्थित विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटीज की ओर से लाइव कॉन्सर्ट आयोजित किया जा रहा हैं, जिसमें नामचीन और ट्रेंडिंग सिंगर्स को बुलाया जाता है। कॉन्सर्ट में सिंगर विभिन्न गानों की परफॉर्मेंस पर यूथ को न सिर्फ  डांस करने पर मजबूर करते हैं, बल्कि संगीत के माध्यम से एक नई ऊर्जा भी प्रदान करने का प्रयास करते हैं। सिंगर्स की ओर से आयोजित होने वाले लाइव कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत करीब दो-तीन हजार रुपए से शुरू होकर लाखों रुपए तक जाती है। वहीं कॉलेज और यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के लिए नि:शुल्क आयोजित किए जा रहे हैं। लाइव कॉन्सर्ट में ऑडियंस की संख्या हजारों की संख्या में होती है।

ये सिंगर्स जीत चुके ऑडियंस का दिल
शहर में बीते कुछ महीनों में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, करण औजला, अरिजीत सिंह, पेपोन, परमीश वर्मा, बी प्राक, प्रत्युष धीमान, जावेद अली, सुनिधि चौहान, अरिजित सिंह, हनी सिंह, रवीन्द्र उपाध्याय, नीति मोहन, मौसम शर्मा सरीखे कई फेमस सिंगर्स ने परफॉर्मेंस से ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की है।

यूथ में बढ़ रही संगीत के प्रति रुचि
आयोजकों का कहना है कि लाइव कॉन्सर्ट न केवल मनोरंजन का एक जरिया बन रहा है, बल्कि इससे स्टूडेंट्स के मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक जुड़ाव को भी बढ़ावा मिल रहा है। कॉलेज में लाइव कॉन्सर्ट स्टूडेंट्स के बीच चर्चा का विषय बना रहे हैं। यह कार्यक्रम युवाओं को अपनी पसंदीदा कलाकारों के साथ जुड़ने और उनके संगीत को करीब से महसूस करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। कॉन्सर्ट से न सिर्फ  कॉलेजों में एक नयापन आया है बल्कि स्टूडेंट्स के बीच संगीत की रुचि को भी बढ़ावा मिला है। संगीत एक ऐसा माध्यम है जो समाज को जोड़ता है और युवाओं को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक बेहतरीन तरीका प्रदान करता है।

अरिजीत सिंह 
25 जनवरी को जेईसीसी में हुए अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट हुआ, जिसमें सिंगर ने सोलमेट.. मेरी रूह का परिंदा... सजनी रे.. जैसे गानों से फैंस का दिल जीता था।

Read More इंडोनेशिया में हादसा : 7 मंजिला बिल्डिंग में आग, 20 लोग जले

दिलजीत दोसांझ
पिछले साल की 3 नवंबर को प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट हुआ। इस दौरान सिंगर ने अपने गाए गए गानों की मनमोहक प्रस्तुति से फैंस की जमकर वाहवाही लूटी।

Read More फतेहपुर के पास बड़ा हादसा : स्लीपर बस और ट्रक में भिड़ंत, 3 श्रद्धालुओं की मौत

हनी सिंह
जयपुर के जेईसीसी में 29 मार्च को प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर हनी सिंह का कॉन्सर्ट हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में उनके फैंस ने अपने पसंदीदा सिंगर की लाइव प्रस्तुति का आनंद उठाया। हनी सिंह ने मिलियनेयर.., तु है लाजवाब, तेरे जलवे हजार.., पार्टी ऑल नाइट सरीखे गानों की प्रस्तुति से फैंस का दिल जीता। 

Read More प्रवासी राजस्थानी दिवस का आगाज़ : हेरिटेज संग विकास का संगम, 2047 विजन बना आकर्षण

जावेद अली
मामे खान : वहीं 12 अप्रैल को बॉलीवुड सिंगर जावेद अली और मामे खान ने अपनी प्रस्तुति से हजारों की संख्या सुनने आए उनके चाहने वालों का दिल जीता। इस दौरान सिंगर जावेद अली ने तू मेरी अधूरी प्यास प्यास... हवाएं.. इश्कजादे.. दिल इबादत कर रहा है.. सरीखे गानों की प्रस्तुति दी। वहीं मामे खान ने अपने केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देश.., मां तुझे सलाम.. लाल पीली अंखियां.. चौधरी.. घूमर..जैसे गानों की परफार्मेंस दी।

आजकल के यूथ अपने पसंदीदा आर्टिस्ट्स को देखने के लिए महंगे-महंगे टिकट खरीदने लग गए है। कॉन्सर्ट का ट्रेंड केवल जयपुर नहीं पूरे भारत में बढ़ा है। सिंगर्स ने विदेशों की तर्ज पर अपने आप को स्टेज परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया है। ये आर्टिस्ट्स अपने फैंस की उम्मीदों को देखकर अपने आप को तैयार कर रहे है।
 -अरशद हुसैन (इवेंट गुरु व एक्सपर्ट )

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश