श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा, संशोधित पीकेसी लिंक परियोजना अब होगी रामजल सेतु लिंक परियोजना

प्रदेश की 40 प्रतिशत आबादी को पेयजल एवं सिंचाई का पानी

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने की घोषणा, संशोधित पीकेसी लिंक परियोजना अब होगी रामजल सेतु लिंक परियोजना

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि गत वर्ष आज के ही दिन 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भगवान श्रीराम अयोध्या में जन्मभूमि पर भव्य मंदिर में विराजमान हुए थे।

जयपुर। श्रीराम की अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना का नामकरण रामजल सेतु लिंक परियोजना किए जाने की घोषणा की है। गत 17 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में संशोधित पीकेसी परियोजना के एमओए के अवसर पर पार्वती, काली सिंध और चंबल नदियों का जल रामसेतु जल संकल्प कलश में प्रवाहित किया गया था। मुख्यमंत्री ने बुधवार को सीएमआर पर रामजल सेतु लिंक परियोजना के नामकरण के उपरान्त इसके पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि गत वर्ष आज के ही दिन 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भगवान श्रीराम अयोध्या में जन्मभूमि पर भव्य मंदिर में विराजमान हुए थे। इस दौरान जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, सांसद मदन राठौड़ सहित अन्य विधायक और अधिकारी मौजूद रहे।

प्रदेश की 40 प्रतिशत आबादी को पेयजल एवं सिंचाई का पानी
पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के नदियों को जोड़ने के सपने को साकार करते हुए रामसेतु जल परियोजना के पूर्ण होने पर प्रदेश की 40 प्रतिशत आबादी को पेयजल एवं सिंचाई के लिए जल उपलब्ध हो सकेगा। इस लिंक परियोजना में चंबल और इसकी सहायक नदियों कुन्नू, कूल, पार्वती, कालीसिंध और मेज के सरप्लस वर्षा जल को बनास, मोरेल, बाणगंगा, रूपारेल, पार्वतनी, गंभीर नदी बेसिनों में भेजा जाएगा। 

प्रदेश के 17 जिलों में होगी पेयजल उपलब्धता 
इस परियोजना में 522 एमसीएम पुनर्चक्रित जल सहित कुल 4102 मिलियन क्यूबिक मीटर जल उपलब्ध हो सकेगा। इस परियोजना से राजस्थान के 17 जिलों में वर्ष 2054 तक पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इसमें लगभग सवा तीन करोड़ लोगों को सुलभ पेयजल की उपलब्धता के साथ-साथ लगभग ढाई लाख हैक्टेयर नए क्षेत्र में सिंचाई तथा लगभग डेढ़ लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए अतिरिक्त पानी की व्यवस्था हो सकेगी। इन जिलों में स्थापित होने वाले उद्योगों के विकास के लिए भी पानी मिल सकेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

गर्भावस्था के दौरान बच्चे और मां दोनों के लिए बेहद जरूरी है टीके और जांच, प्रसव के रिस्क को भी करते हैं कम गर्भावस्था के दौरान बच्चे और मां दोनों के लिए बेहद जरूरी है टीके और जांच, प्रसव के रिस्क को भी करते हैं कम
समय से टीकाकरण और जांचें करवाने से मातृ-शिशु मृत्यु दर में भी आती है कमी, मां और शिशु दोनों के...
बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता जरूरी
आईपीएल से पहले द्रविड़ ने किया स्टेडियम का दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा 
यातायात नियमों की पालना में सख्ती से आएगी हादसों में कमी : पालीवाल
आज का भविष्यफल     
अवैध मादक के साथ महिला तस्कर समेत विदेशी शराब बेचने वाला गिरफ्तार, 41 बोतल 360 एमएल विदेशी शराब जब्त
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस : सेमीफाइनल में मैडिसन कीज से होगा मुकाबला, नवारो को हरा स्वियातेक ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट