सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हर-हर महादेव के जयकारों और शिव भक्ति से वातावरण हुआ भक्तिमय
शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं
सावन मास के दूसरे सोमवार को शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
जयपुर। सावन मास के दूसरे सोमवार को शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भगवान शिव के पूजन और जलाभिषेक के लिए सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। हर-हर महादेव के जयकारों और शिव भक्ति से वातावरण भक्तिमय हो गया।
सावन के पावन सोमवार पर शहर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर, झारखंड महादेव मंदिर, छोटी चौपड़ स्थित रोजगढ़ेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। भक्तगण जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा और भांग से भगवान शिव का अभिषेक करते नजर आए। महिलाओं ने विशेष व्रत रखकर शिव की पूजा अर्चना की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर शहर में कई स्थानों पर कावड़ यात्रियों की भी भारी भीड़ देखने को मिली। दूर-दूर से आए कांवड़िए जल या पवित्र सरोवरों से जल भरकर नंगे पांव पैदल चलकर शहर के शिव मंदिरों में पहुंचे। उन्होंने 'बोल बम' के जयघोष के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया। कांवड़ियों ने रंग-बिरंगे वस्त्र पहनकर, कंधे पर सजी हुई कांवड़ लेकर पूरे रास्ते भक्ति गीतों और जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया।
पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिरों के आसपास विशेष प्रबंध किए गए थे ताकि भीड़ को सुव्यवस्थित तरीके से दर्शन का अवसर मिल सके। जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया गया, जहां भक्तों और कांवड़ियों को जलपान और प्रसाद वितरित किया गया।
श्रद्धालुओं में इस दिन को लेकर विशेष उत्साह और आस्था देखने को मिली। लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूरे श्रद्धा और विश्वास से पूजा में लीन रहे। मंदिरों में रुद्राभिषेक, शिव चालीसा पाठ, आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन दिनभर चलता रहा। श्री अमरापुरा में भी भक्तों ने गलता पीठ से पवित्र जल लाकर भगवान शिव का अभिषेक किया। महाराज मोनू ने बताया कि भक्तों में गहरी श्रद्धा और आस्था का माहौल बना हुआ है।

Comment List