एक नशा सौ अपराध, मौज-मस्ती की आड़ में बर्बाद हो रही युवा नस्ल
पुलिस की लगातार नशे के खिलाफ मुहिम
पुलिस, प्रशासन और समाज बार-बार इस पर अंकुश लगाने की कोशिश करता है, लेकिन नशे के कारोबारी नए-नए तरीकों से इस गंदे धंधे को अंजाम दे रहे हैं।
जयपुर। आज का अपराधी अब रोटी के लिए नहीं, बल्कि नशे और अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए हथियार उठाता है। चोरी, डकैती, लूट और नकबजनी यहां तक कि अपहरण जैसी संगीन वारदातें किसी जरूरतमंद पेट की आग बुझाने के लिए नहीं, बल्कि सस्ते नशे की तलब और मौज-मस्ती के लिए अंजाम दी जा रही हैं। गली-गली में बिकते अवैध मादक पदार्थ आज महज एक व्यसनी के लिए नहीं, बल्कि एक पूरी नस्ल के लिए जहर साबित हो रहे हैं। बच्चे, किशोर और नौजवान नशे के सौदागरों के हाथों कठपुतली बने बैठे हैं। एक-एक करके इनके सपने बिखर रहे हैं, परिवार बर्बाद हो रहे हैं और सामाजिक ताना-बाना चरमरा रहा है। पुलिस, प्रशासन और समाज बार-बार इस पर अंकुश लगाने की कोशिश करता है, लेकिन नशे के कारोबारी नए-नए तरीकों से इस गंदे धंधे को अंजाम दे रहे हैं।
केस 1
नशे के लिए बाइक चोरी
शास्त्री नगर थाना पुलिस ने 20 जून को शातिर वाहन चोर किशन वर्मा (30) निवासी शास्त्री नगर हाल हरमाड़ा को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने इसके कब्जे से चोरी की चार बाइकें बरामद कीं और इसने एक दर्जन से ज्यादा वारदात करना कबूल किया। वारदात करने के पीछे का कारण बताया कि उसे नशे की लत है और नशा (मादक पदार्थ) खरीदने के लिए वाहन चोरी करता है। लत ऐसी है कि जेल से छूटते ही वाहन चोरी फिर करने लगा।
केस 2
नशे की सामग्री खरीदने लूट की
सांगानेर सदर थाना पुलिस ने 16 जून को सीतापुरा रीको इण्डस्ट्रियल एरिया में मजदूर का मोबाइल छीनने वाले दो दिलीप महावर (21) निवासी लालसोट दौसा हाल किराएदार सांगानेर मालपुरा गेट और नीरज महावर (18) निवासी कालाखोह सिकराय दौसा हाल किराएदार शिक्षा सागर कॉलोनी सांगानेर सदर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छीने गए सात मोबाइल फोन बरामद किए। इन्होंने कबूल किया कि वह नशा सामग्री खरीदने के लिए मोबाइल छीनने की वारदात करते हैं।
केस 3
बेशकीमती एन्टीक ट्रॉफी झूमर चुराए
जालुपुरा थाना पुलिस ने 16 जून को बेशकीमती एन्टीक ट्रॉफी झूमर चोरी करने वाले शातिर चोर सन्नी (20) निवासी कठपुतली नगर ज्योति नगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के सामने आरोपित ने कबूल किया कि वह नशे का आदी है और जब उसके पास नशा खरीदने के लिए रुपए नहीं होते तो वह घरों में घुसकर चोरी की वारदात करता है।
केस 4
बाल अपचारी बने लुटेरे
सांगानेर सदर थाना पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया तो खुलासा हुआ कि वह लूट की वारदात अपने शौक मौज पूरी करने के लिए करते थे। इन दोनों ने मिलकर इमामगंज बिहार निवासी एक व्यक्ति को लूट लिया और उसके पास से जो रकम मिली उसे अपने शौक पूरे करने के लिए खर्च कर दिए।
केस 5
नशे की लत ने बनाया वाहन चोर
कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने 11 जून को दो शातिर वाहन चोरों मैहुल (29) चौथ का बरवाड़ा सवाईमाधोपुर हाल झालाना कच्ची बस्ती मालवीय नगर और बीमन्तर बर्मन (20) निवासी बिहार पश्चिम बंगाल हाल विजय कॉलोनी मालवीय नगर को गिरफ्तार कर चोरी की पांच बाइकें बरामद कीं। पूछताछ में कबूल किया कि वह नशे की लत और अपने शौक पूरे करने के लिए वाहन चोरी करते हैं।
केस 6
सूने मकानों में करता चोरी
मालवीय नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो अपनी नशे की लत की पूर्ति के लिए मकानों में चोरी करता था। गिरफ्तार मोहम्मद अख्तर (20) दिल्ली रोड गलता गेट का रहने वाला है। उसे नशे की ऐसी लत लगी की रुपए नहीं होने पर गलता गेट से बस, ऑटो या अन्य साधन से मालवीय नगर आता और सूने मकान में घुसकर नल, टूंटी समेत अन्य सामान चोरी कर ले जाता।

Comment List