दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व पर अतिरिक्त यात्री भार : रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन, जानें कौन-कौन सी ट्रेनाें का होगा संचालन
श्रीसत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर अस्थाई ठहराव
बैगलुरु-अजमेर रेलसेवा 16 से 30 सितंबर तक श्री सत्यसांई प्रशांति निलयम स्टेशन पर शाम 7.43 बजे आगमन व 7.45 बजे प्रस्थान करेगी।
जयपुर। रेलवे की ओर से आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए जोधपुर-मऊ व जोधपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार जोधपुर-मऊ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से0 नवंबर तक जोधपुर से रविवार को शाम 5.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 11 बजे आगमन व 11.10 बजे प्रस्थान कर सोमवार को रात 11.20 बजे मऊ पहुंचेगी। मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 2 दिसंबर तक मऊ से प्रत्येक मंगलवार को तड़के 4 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर रात 2.50 बजे आगमन व रात 3 बजे प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन पर सुबह 8.55 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक जोधपुर से प्रत्येक गुरुवार को शाम 4.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को रात 8.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को रात 11.25 बजे रवाना होकर रविवार को रात 3 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
बाड़मेर-दिल्ली कैंट स्पेशल ट्रेन का संचालन: रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बाड़मेर-दिल्ली कैंट एक तरफा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार बाड़मेर-दिल्ली कैंट एक तरफा स्पेशल ट्रेन 13 सितंबर को बाड़मेर से दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 3.50 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में बायतु, बालोतरा, समदडी, दुदाड़ा, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, डाबला, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, पटौड़ी रोड व गुड़गांव स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर अस्थाई ठहराव
रेलवे की ओर से भगवान श्री सत्य साई बाबा के वार्षिक आयोजन के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-बैगलुरु एवं बैगलुरु-भगत की कोठी रेलसेवा का श्रीसत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। साथ ही बैगलुरु-अजमेर व बैगलुरु-भगत की कोठी रेलसेवाएं अस्थाई मार्ग परिवर्तित होकर संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार अजमेर-बैगलुरु रेलसेवा 17 से 24 सितंबर को अजमेर से प्रस्थान कर श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर रात 10.28 बजे आगमन व 10.30 बजे प्रस्थान, भगत की कोठी-बैगलुरु रेलसेवा 19 से 26 सितंबर तक भगत की कोठी से प्रस्थान कर श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर रात 10.28 बजे आगमन व 10.30 बजे प्रस्थान, बैगलुरु-अजमेर रेलसेवा 14 से 28 सितंबर तक श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर शाम 7.43 बजे आगमन एवं 7.45 बजे प्रस्थान करेगी। उपरोक्त अवधि में यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पेनुकोन्डा-श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन-धर्मवरम होकर संचालित होगी। बैगलुरु-अजमेर रेलसेवा 16 से 30 सितंबर तक श्री सत्यसांई प्रशांति निलयम स्टेशन पर शाम 7.43 बजे आगमन व 7.45 बजे प्रस्थान करेगी। उपरोक्त अवधि में यह टे्रन परिवर्तित मार्ग वाया पेनुकोन्डा-श्री सत्यसांई प्रशांति निलयम स्टेशन-धर्मवरम होकर संचालित होगी।

Comment List