दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व पर अतिरिक्त यात्री भार : रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन, जानें कौन-कौन सी ट्रेनाें का होगा संचालन

श्रीसत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर अस्थाई ठहराव

दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व पर अतिरिक्त यात्री भार : रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन, जानें कौन-कौन सी ट्रेनाें का होगा संचालन

बैगलुरु-अजमेर रेलसेवा 16 से 30 सितंबर तक श्री सत्यसांई प्रशांति निलयम स्टेशन पर शाम 7.43 बजे आगमन व 7.45 बजे प्रस्थान करेगी।

जयपुर। रेलवे की ओर से आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए जोधपुर-मऊ व जोधपुर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार जोधपुर-मऊ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से0 नवंबर तक जोधपुर से रविवार को शाम 5.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 11 बजे आगमन व 11.10 बजे प्रस्थान कर सोमवार को रात 11.20 बजे मऊ पहुंचेगी। मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से  2 दिसंबर तक मऊ से प्रत्येक मंगलवार को तड़के 4 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर रात 2.50 बजे आगमन व रात 3 बजे प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन पर सुबह 8.55 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक जोधपुर से प्रत्येक गुरुवार को शाम 4.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को रात 8.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को रात 11.25 बजे रवाना होकर रविवार को रात 3 बजे जोधपुर पहुंचेगी। 

बाड़मेर-दिल्ली कैंट स्पेशल ट्रेन का संचालन: रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बाड़मेर-दिल्ली कैंट एक तरफा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार बाड़मेर-दिल्ली कैंट एक तरफा स्पेशल ट्रेन 13 सितंबर को बाड़मेर से दोपहर 12.30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 3.50 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में बायतु, बालोतरा, समदडी, दुदाड़ा, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, डाबला, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, पटौड़ी रोड व गुड़गांव स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर अस्थाई ठहराव
रेलवे की ओर से भगवान श्री सत्य साई बाबा के वार्षिक आयोजन के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-बैगलुरु एवं बैगलुरु-भगत की कोठी रेलसेवा का श्रीसत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। साथ ही बैगलुरु-अजमेर व बैगलुरु-भगत की कोठी रेलसेवाएं अस्थाई मार्ग परिवर्तित होकर संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार अजमेर-बैगलुरु रेलसेवा 17 से 24 सितंबर को अजमेर से प्रस्थान कर श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर रात 10.28 बजे आगमन व 10.30 बजे प्रस्थान, भगत की कोठी-बैगलुरु रेलसेवा 19 से 26 सितंबर तक भगत की कोठी से प्रस्थान कर श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर रात 10.28 बजे आगमन व 10.30 बजे प्रस्थान, बैगलुरु-अजमेर रेलसेवा 14 से 28 सितंबर तक श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर शाम 7.43 बजे आगमन एवं 7.45 बजे प्रस्थान करेगी। उपरोक्त अवधि में यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पेनुकोन्डा-श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन-धर्मवरम होकर संचालित होगी। बैगलुरु-अजमेर रेलसेवा 16 से 30 सितंबर तक श्री सत्यसांई प्रशांति निलयम स्टेशन पर शाम 7.43 बजे आगमन व 7.45 बजे प्रस्थान करेगी। उपरोक्त अवधि में यह टे्रन परिवर्तित मार्ग वाया पेनुकोन्डा-श्री सत्यसांई प्रशांति निलयम स्टेशन-धर्मवरम होकर संचालित होगी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प