नवीन महाजन के सीईओ बनने के आदेश जारी, प्रवीण गुप्ता बने सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव
6 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले
राज्य सरकार ने मंगलवार को 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। करीब 4 साल से ज्यादा समय तक राज्य निर्वाचन विभाग की जिम्मेदारी संभाल चूके प्रवीण कुमार गुप्ता को सार्वजनिक निर्माण विभाग का प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है।
जयपुर। राज्य सरकार ने मंगलवार को 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। करीब 4 साल से ज्यादा समय तक राज्य निर्वाचन विभाग की जिम्मेदारी संभाल चूके प्रवीण कुमार गुप्ता को सार्वजनिक निर्माण विभाग का प्रमुख शासन सचिव बनाया गया है। उनके स्थान पर नवीन महाजन को राज्य निर्वाचन विभाग में सीईओ के पद पर लगाया गया।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार संदीप वर्मा को राजस्थान राज्य भंडारण निगम का अध्यक्ष एवम् प्रबंधन निदेशक, आदेशों की प्रतीक्षा में चल रहे रोहित गुप्ता को उद्योग एवम् वाणिज्य विभाग का आयुक्त, प्रकाश चंद शर्मा को मुख्यमंत्री का विशेषाधिकारी और हिमांशु गुप्ता को ग्रामीण अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण के प्रबंधन निदेशक पद पर लगाया गया।

Comment List