ओवरस्पीड रोडवेज बस ने छात्रा को कुचला : पिता और दादा समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, रोडवेज चालक मौके से फरार
बस में मौजूद कंडक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया
दर्दनाक हादसे में कनोडिया कॉलेज की एमए फाइनल ईयर की छात्रा तनवी चावरिया की मौत हो गई। वह टैक्सी एक्टिवा पर घर लौट रही थी तभी राजस्थान रोडवेज बस ने उसकी स्कूटी को पीछे से टक्टर मार दी। हादसे में तनवी स्कूटी से उछलकर सड़क पर गिर गई और बस का टायर उसके सिर के ऊपर से निकल गया।
जयपुर। अशोक नगर थाना इलाके में पृथ्वीराज रोड टी-पॉइंट (सेंट्रल पार्क गेट नंबर-4) के पास सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में कनोडिया कॉलेज की एमए फाइनल ईयर की छात्रा तनवी चावरिया की मौत हो गई। वह टैक्सी एक्टिवा पर घर लौट रही थी तभी राजस्थान रोडवेज बस ने उसकी स्कूटी को पीछे से टक्टर मार दी। हादसे में तनवी स्कूटी से उछलकर सड़क पर गिर गई और बस का टायर उसके सिर के ऊपर से निकल गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना से पहुंची पुलिस ने घायल हालत में एसएमएस के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखवाया है। हादसे के बाद स्कूटी और रोडवेज चालक दोनों ही मौके से फरार हो गए। स्कूटी चालक को मामूली चोटें आईं हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब तीन बजे तनवी टैक्सी बाइक से अपने घर जाने के लिए निकली थी। इस दौरान सेंट्रल पार्क के पास रोडवेज बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। तनवी स्कूटी से उछलकर सड़क पर गिर गई। तनवी आदर्श नगर के अशोक चौक की रहने वाली थी और उसके पिता मनोज चावरिया मालवीय नगर निगम जोन कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी हैं।
बस चालक हुआ फरार: हादसे के बाद ड्राइवर बस को सवारियों सहित करीब चार किलोमीटर दूर बर्फ खाना चौराहे तक ले गया और वहां बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने खाली बस बरामद कर उसे जब्त कर लिया है। बस में मौजूद कंडक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस दोनों चालकों की तलाश कर रही है। दादा बोले हर रोज छोड़ने आते थे: तनवी के दादा मोहनलाल कई बार रो-रोकर बेसुध हो गए। उन्होंने कहा कि तनवी पढ़ाई में होशियार थी। हर रोज उसे छोड़ने के लिए परिवार से कोई भी सदस्य आता था। आज वह अकेली गई थी।

Comment List