बीजेपी नेता अपने बच्चों को लंदन में पढ़ाते हैं, राजस्थान में फ्री इंग्लिश मीडियम पढ़ाई से परेशान हो रहे है: पवन खेड़ा
गहलोत की गारंटी अपने आप में बड़े महत्व वाली है: खेड़ा
पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा नेता गहलोत सरकार की योजनाओं का सामना नहीं कर पा रहे हैं। खेडा ने कहा कि गारंटी शब्द का अपना अलग ही महत्व है।
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेडा ने गहलोत सरकार की 7 गारंटी पर भाजपा नेताओं के बयानों पर जुबानी हमला बोला। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा नेता गहलोत सरकार की योजनाओं का सामना नहीं कर पा रहे हैं। खेडा ने कहा कि गारंटी शब्द का अपना अलग ही महत्व है। गहलोत की गारंटी भी अपने आप में बडी महत्व वाली है। इंग्लिश मीडियम स्कूलों खोलकर गहलोत सरकार ने अगली पीढ़ी को मजबूत करने का काम किया है। भाजपा के नेता खुद के बच्चों को लंदन पढ़ने भेजते हैं और वो नहीं चाहते कि गरीब का बच्चा ऐसी शिक्षा नहीं ले पाए। भाजपा से सवाल पूछना चाहता हूं कि वे अपने बच्चों को विदेश से कब वापस बुला रहे हैं और यंहा कब फ्री एडमिशन कराएंगे। गहलोत सरकार ने पुरानी त्रुटियों को दूर कर नए स्कूल खोले हैं। गहलोत सरकार की शिक्षा की गारंटी ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। मुझे घर वालों ने चार दशक पहले इंग्लिश मीडियम स्कूल में पेट काटकर पढ़ाया तो हमने अच्छा मुकाम हासिल किया। गहलोत सरकार चाहती है कि हर गरीब का बच्चा ऐसा कर पाए। पार्टी में टिकट को लेकर उठ रहे विरोध को लेकर कहा कि कई बार पार्टी ऐसे मामलों को देखकर निर्णय लेती है। सभी पर हमारे नेताओं की नजर बनी हुई है। पार्टी में अलग अलग सर्वे और विश्लेषण के बाद टिकट तय किए जाते हैं। कई बार विरोध भी होता है, लेकिन पार्टी सबकी बात सुनती है। तिजारा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर कहा कि योगी से खुद के राज्य की कानून व्यवस्था संभल नहीं रही और राजस्थान में आरोप लगा रहे हैं। राजस्थान में बेहतर कानून व्यवस्था के लाभ जनता को मिल रहा है। ईडी कार्यवाही पर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर मोदी यंहा चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन राजस्थान में ये ऐसा नहीं कर पाएंगे। फ्री योजनाओं पर भाजपा नेताओं के बयानों पर कहा कि भाजपा नेताओं को लगता है कि सूरज 2014 के बाद से ही उगता है। जनता को सामाजिक सुरक्षा देना सरकार का कर्तव्य होता है, जिसे गहलोत सरकार निभा रही है।
Comment List