पायलट ने की गोपाल शर्मा के बयान की निंदा : भाजपा नेता प्रदेश की सद्भाव की मर्यादा को कर रहे तार-तार, माफी मांगे भाजपा

झूठे आरोपों पर चुप्पी साधे रहना निंदनीय है

पायलट ने की गोपाल शर्मा के बयान की निंदा : भाजपा नेता प्रदेश की सद्भाव की मर्यादा को कर रहे तार-तार, माफी मांगे भाजपा

इस प्रकार की आधारहीन, अनर्गल बातें करना औचित्यहीन है और भाजपा द्वारा अपने विधायक के झूठे आरोपों पर चुप्पी साधे रहना निंदनीय है। 

जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर एवं तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों को निरर्थक एवं आधारहीन बताते हुए इसकी निन्दा की है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों के माध्यम से भाजपा नेता प्रदेश की सद्भाव, सम्मान और राजनीति की मर्यादा को लगातार तार-तार कर रहे है, जो कि राजस्थान के राजनीतिक इतिहास पर कलंक है। उन्होंने कहा कि पूर्व भैरोंसिंह शेखावत ने कभी भी सदन में या सदन के बार इस प्रकार की आधारहीन बात पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की और ना ही भाजपा ने इतने लम्बे समय तक इस मुद्दे को सदन में कभी उठाया और अब, जब उक्त दोनों नेता दिवंगत हो चुके हैं, इस प्रकार की आधारहीन, अनर्गल बातें करना औचित्यहीन है और भाजपा द्वारा अपने विधायक के झूठे आरोपों पर चुप्पी साधे रहना निंदनीय है। 

पायलट ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर एवं उनका परिवार स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़ा रहा। गांधीवादी विचारधारा के समर्थक माथुर का पूरा जीवन देश एवं प्रदेश की सेवा तथा जनहित के कार्यों के प्रति समर्पित रहा। उनकी सादगी, दूरदर्शिता और प्रशासनिक निपुणता के चलते आमजन से उनका सीधा जुड़ाव रहा। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ अनर्गल एवं अशोभनीय टिप्पणी किया जाना भाजपा की नफरत की राजनीति और ओछी मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान कांग्रेस पार्टी एवं उसके सम्माननीय नेताओं को बदनाम करने की साजिश है, जिसे प्रदेश के जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। भाजपा और उसके विधायक को अपने इस बयान के लिए प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

 

Tags:  pilot

Post Comment

Comment List

Latest News

एक साथ तीन स्थानों पर आग लगी : सुलगी हैण्डीक्राफ्ट की दो फैक्ट्रियां, दमकलों ने कई फेरों के बाद आग को किया काबू एक साथ तीन स्थानों पर आग लगी : सुलगी हैण्डीक्राफ्ट की दो फैक्ट्रियां, दमकलों ने कई फेरों के बाद आग को किया काबू
इधर दोपहर एक बजे के आस पास मिल्कमैन गली नंबर 8 में एक गोदाम में भी आग की सूचना पर...
सांसदों के वेतन में 24 प्रतिशत की गई बढोतरी, पेंशन 31 हजार रूपए प्रति माह करने का लिया गया निर्णय
संत गाडगे महाराज  की 150वीं जयंती मनाने की तैयारी बैठक आयोजित, स्वेच्छा सफाई अभियान चलाने पर दिया जोर
विपक्ष ने किया बहिर्गमन, स्पीकर बोले- अंतिम दिन ऐसा करना अच्छी परंपरा नहीं
दिव्या मोहनानी को न्याय की मांग : मानसरोवर में सिंधी समाज का विशाल प्रदर्शन, उग्र प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, ट्रेन से टकराकर हुई मौत
जैविक खाद तो नहीं बनी, कबाड़ का लग गया अम्बार