तेज रफ्तार कार की टक्कर का मामला : मुआवजे की मांग को लेकर छोटी चौपड़ पर प्रदर्शन, भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने यातायात किया बंद
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने चारों तरफ से आने वाले यातायात को बंद कर दिया है। कानून व्यवस्था की दृष्टि से यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
जयपुर। नाहरगढ़ थाना इलाके में नाहरगढ़ रोड पर तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर से महिला समिति 3 लोगों की मौत के मामले में लोगों ने प्रदर्शन कर छोटी चौपड़ को जाम कर दिया। यहां बड़ी संख्या में लोग मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने चारों तरफ से आने वाले यातायात को बंद कर दिया है। कानून व्यवस्था की दृष्टि से यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्रदर्शनकारी भीड़ से शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की पुलिस अपील कर रही हैं। मौके पर मौजूद एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया की हादसा करने वाले आरोपित उस्मान को गिरफ्तार कर लिया गया है और जिस कार से टक्कर मारी थी, उसको जप्त कर लिया है, मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। लोगों का कहना है कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। सोमवार रात करीब 9:15 बजे तेज रफ्तार गाड़ी में उस्मान नामक युवक ने भीड़ को टक्कर मारी, जिसमें मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने बाजार को बंद करा दिया गया है। मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने छोटी चौपड़ के आसपास गलियों में घूमकर बाजार बंद करने की अपील की है। कई लोगों ने अपनी सहमति से दुकान बंद की, तो कई दुकानदारों से जबरन बंद कराई गई। प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए की सहायता राशि की मांग कर रहे है।
एसएमएस के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती दीपिका की हालत नाजुक
हादसे में गम्भीर रूप से घायलों में से दीपिका सैनी की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही। दीपिका के पिता पंकज ने बताया कि मेरी दोनों बेटियां दीपिका और अंशिका रात को पास ही में अपनी बहन के घर से लौट रही थी। इस दौरान लोगों को रौंदती हुई आ रही बेकाबू कार ने मेरी बेटियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दीपिका की मां रूपवती ने कहा कि मेरी बेटी तो हादसे के बाद से ही बेसुध पड़ी है। सोमवार रात को हादसे में गम्भीर घायल हो गई थी। दीपिका का इलाज डॉक्टर अनुराग धाकड़ की इकाई में चल रहा है।

Comment List