विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बदलाव की तैयारी

कार्यकारिणी को भंग कर कड़ा संदेश दिया गया

अब अनुशासन समिति बैठक के जरिए ब्लॉक स्तर से प्रदेश स्तर तक कई निष्क्रिय और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त कांग्रेस के लोगों को पदों से हटाकर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

जयपुर। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में निष्क्रिय और पार्टी विरोधी गतिविधियों मे लिप्त रहे कांग्रेस के लोगों की छंटनी कर प्रदेश कांग्रेस में नए चेहरे लाकर संगठन में बदलाव की तैयारी तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस जल्दी ही ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर के कई पदाधिकारियों को हटाकर मेहनतकश नए चेहरों को संगठन में मौका देगी। पार्टी लाइन से हटकर बयान देने वालों और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल कांग्रेसजनों के लिए लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद पार्टी ने एक्शन लिया था। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल की शिकायत पर पूर्व विधायक अमीन खान, जालोर-सिरोही लोकसभा प्रत्याशी वैभव गहलोत की शिकायत पर पूर्व पीसीसी सचिव बालेन्दु शेखावत को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था। इसके बाद पिछले दिनों 27 ब्लॉक-मंडल कार्यकारिणी को भंग कर कड़ा संदेश दिया गया। 

अब अनुशासन समिति बैठक के जरिए ब्लॉक स्तर से प्रदेश स्तर तक कई निष्क्रिय और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त कांग्रेस के लोगों को पदों से हटाकर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इनकी जगह पार्टी नए लोगों को जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रही है। विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जिलों के नेताओं और प्रभारियों की तैयार फीडबैक रिपोर्ट में सक्रिय नेताओं की जानकारी जुटाई गई थी, जिन्होंने चुनाव में अच्छी मेहनत कर पार्टी को चुनावों में मजबूत किया था। 

कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक 
लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अनुशासन भंग करने वाले कांग्रेसजनों पर पार्टी शीघ्र कार्रवाई करेगी। प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की पहली बैठक शनिवार को पीसीसी मुख्यालय पर होगी। पीसीसी प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अनुशासन समिति के चेयरमेन एवं पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में समिति प्रदेश कांग्रेस को मिली अनुशासन भंग करने के प्रकरणों की प्राप्त शिकायतों पर विस्तृत चर्चा कर प्रकरणों की सुनवाई करेगी तथा पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा को निर्णय के लिए कमेटी अपनी अपनी अनुशंषा करेगी। बैठक में अनुशासन समिति की को-चेयरमेन शकुंतला रावत, संयोजक हाकम अली तथा सदस्य विनोद गोठवाल शामिल होंगे।


Read More जमीन विवाद में दो पक्ष भिडे़ : 20 राउंड फायरिंग, एक युवक के पैर में लगी गोली ; अस्पताल मेंं भर्ती

Tags: Congress

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प