राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जयपुर दौरा, 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ में हुईं शामिल
शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर जयपुर पहुंचीं। जयपुर आगमन के बाद वे सीकर रोड स्थित नींदड़ हाउसिंग स्कीम, हरमाड़ा में आयोजित भव्य 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ में शामिल हुईं। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
जयपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर जयपुर पहुंचीं। जयपुर आगमन के बाद वे सीकर रोड स्थित नींदड़ हाउसिंग स्कीम, हरमाड़ा में आयोजित भव्य 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ में शामिल हुईं। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वीआईपी मूवमेंट के कारण दोपहर बाद कई प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया, जिससे कई इलाकों में लंबा जाम भी देखने को मिला। एयरपोर्ट से काफिले के रवाना होने के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई। गवर्नर सिक्योरिटी में तैनात कॉन्स्टेबल गिरिराज राष्ट्रपति के काफिले की गाड़ी में बैठते समय पैर फिसलने से सड़क पर गिर पड़े। इस हादसे में उन्हें सिर में मामूली चोट आई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामानंद मिशन की ओर से आयोजित श्री राम कथा के समापन समारोह में भी शामिल हुईं।
आयोजन स्थल पर मिशन के निदेशक सहित संत-महात्माओं ने उनका पारंपरिक स्वागत किया। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल की व्यापक तैनाती की गई थी। ट्रैफिक डायवर्जन के कारण सीकर रोड, हरमाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में वाहन चालकों को कुछ समय तक परेशानी का सामना करना पड़ा, हालांकि प्रशासन ने यातायात को सुचारु रखने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की थी। राष्ट्रपति के इस दौरे को धार्मिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है...

Comment List