सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा- पेपरलीक में 400 लोग जेल में है, कौन मछली और कौन मगरमच्छ ; गिनती कांग्रेस करे

देश व प्रदेश धीरे-धीरे रामराज्य की ओर बढ़ रहे

सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा- पेपरलीक में 400 लोग जेल में है, कौन मछली और कौन मगरमच्छ ; गिनती कांग्रेस करे

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित वीबी–जी रामजी जनजागरण अभियान की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रम की राजनीति फैलाने में नंबर वन है और हर जनकल्याणकारी योजना में कमी निकालने का काम करती।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित वीबी–जी रामजी जनजागरण अभियान की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रम की राजनीति फैलाने में नंबर वन है और हर जनकल्याणकारी योजना में कमी निकालने का काम करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और पं. दीनदयाल उपाध्याय की सोच को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस है, जो सीएए, ईवीएम और एसआईआर जैसे हर विषय पर भ्रम फैलाने का प्रयास करती है। सीएम शर्मा ने कहा कि अब कांग्रेस को “जी रामजी” नाम से भी दिक्कत हो रही है। राजस्थान से ‘आरए’ और मध्यप्रदेश से ‘एम’ लेने पर ईआरसीपी परियोजना का नाम स्वतः ही ‘राम जल सेतु’ बन गया। यदि कांग्रेस को रामजी से ही परेशानी है तो इसमें हम क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रकृति का नियम है कि जो होना है, वह होकर रहेगा और देश व प्रदेश धीरे-धीरे रामराज्य की ओर बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद से कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति कर देश को कमजोर करने का काम किया। लेकिन अब मोदी का जमाना है, जहां न तो भ्रष्टाचार करने दिया जाएगा और न ही उसे छिपाया जाएगा। कांग्रेस को इस बात का दर्द है कि अब वह भ्रष्टाचार नहीं कर पाएगी। अगर कहीं भ्रष्टाचार हुआ भी है, तो मोदी सरकार उसे बाहर निकालकर सामने लाएगी। पेपर लीक मामलों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि अब तक 400 लोग जेल में हैं। अब यह तय करना कांग्रेस का काम है कि ये 400 लोग छोटी मछली हैं या बड़े मगरमच्छ। मगरमच्छों की गिनती कांग्रेस ही करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने, भ्रम फैलाने और तुष्टिकरण के आधार पर राजनीति करने में आगे रही है, इसलिए आज झूठ का पर्दाफाश करना सबसे ज्यादा जरूरी है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वीबी–जी रामजी जनजागरण अभियान को गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक पहुंचाया जाए। लोगों को बताया जाए कि प्रधानमंत्री मोदी ने 100 नहीं बल्कि 125 दिन का रोजगार दिया है और 15 दिन में मजदूरी भुगतान की गारंटी दी है।
सीएम शर्मा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार युवाओं के रोजगार को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अब तक 1 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्तियां दी जा चुकी हैं, 1.44 लाख भर्तियां प्रक्रिया में हैं और 1 लाख पदों का भर्ती कैलेंडर जारी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले ही कह दिया गया था कि पेन और डायरी लेकर बैठ जाएं, सरकार हर बात का हिसाब देगी। अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पारदर्शिता, सुशासन और विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है और जनता के विश्वास पर पूरी तरह खरी उतरेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

पीएम मोदी शनिवार को देंगे पश्चिम बंगाल और असम को नए साल का तोहफा, 11 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण पीएम मोदी शनिवार को देंगे पश्चिम बंगाल और असम को नए साल का तोहफा, 11 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार से बंगाल और असम की यात्रा पर रहेंगे, जहाँ वे वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत ट्रेनों...
कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम कटने का आरोप, टीकाराम जूली ने चुनाव आयोग पर बोला हमला
अमेरिकी वायुसेना का एक एफ-35ए लड़ाकू विमान रडार से गायब, डिस्ट्रेस सिग्नल भेजा
राज्य में राजस्व संग्रहण के लिए e-GRAS के स्थान पर IFMS 3.0 आधारित RMS लागू, 21 जनवरी 2026 से होगा प्रथम चरण में क्रियान्वयन
काशी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास को लेकर कांग्रेस ने बोला सरकार पर हमला, लगाएं गंभीर आरोप
जयपुर आरटीओ प्रथम की बड़ी कार्रवाई, 1100 से अधिक आरसी निलंबित
साहित्य जगत में शोक: वरिष्ठ आलोचक कवि राजेन्द्र कुमार का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस