पीएम मोदी शनिवार को देंगे पश्चिम बंगाल और असम को नए साल का तोहफा, 11 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

पीएम मोदी का बंगाल-असम दौरा

पीएम मोदी शनिवार को देंगे पश्चिम बंगाल और असम को नए साल का तोहफा, 11 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार से बंगाल और असम की यात्रा पर रहेंगे, जहाँ वे वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत ट्रेनों सहित ₹11,000 करोड़ की परियोजनाओं का उपहार देंगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से पश्चिम बंगाल और असम की दो दिन की यात्रा पर जायेंगे। प्रधानमंत्री मोदी मालदा में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं और हुगली के सिंगुर में 830 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी असम के कालियाबोर में 6,950 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। वह गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक तथा डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) के बीच दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को बताया कि पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में राज्य तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र में संपर्क, लॉजिस्टिक्स और आर्थिक विकास को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अनेक बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पण, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

पीएम मोदी शनिवार को लगभग पौने एक बजे मालदा टाउन रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगे, जहां वह हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वह गुवाहाटी (कामाख्या)-हावड़ा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को भी वर्चुअली रवाना करेंगे। आधुनिक भारत की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित की गई पूरी वातानुकूलित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन यात्रियों को किफायती किराए पर विमान जैसी यात्रा सुविधा प्रदान करेगी। यह ट्रेन हावड़ा-गुवाहाटी मार्ग पर यात्रा समय को लगभग ढाई घंटे कम करेगी जिससे लंबी दूरी की यात्रा, पर्यटन और धार्मिक यात्राओं को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।

लगभग पौने दो बजे प्रधानमंत्री मालदा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहां वह 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क अवसंरचना परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण तथा शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में संपर्क को मजबूत करना है।

Read More कांग्रेस ने कहा, एनसीएपी को कानूनी रूप से और सशक्त बनाकर निधि बढ़ाने की जरूरत

प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल में चार प्रमुख रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिनमें बालुरघाट-हिली नई रेल लाइन, न्यू जलपाईगुड़ी में अत्याधुनिक फ्रेट रखरखाव सुविधाएं, सिलीगुड़ी लोको शेड का उन्नयन तथा जलपाईगुड़ी जिले में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव सुविधाओं का आधुनिकीकरण शामिल है। ये परियोजनाएं यात्री और माल ढुलाई परिचालन को सुदृढ़ करेंगी, उत्तर बंगाल में लॉजिस्टिक्स दक्षता बढ़ाएंगी और रोजगार के अवसर सृजित करेंगी।

Read More पालक्काड विधायक राहुल ममकूटथिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, दुष्कर्म का लगाया आरोप

पीएम मोदी न्यू कूचबिहार-बामनहाट और न्यू कूचबिहार-बॉक्सीरहाट रेल खंडों के विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिससे तेज, स्वच्छ और ऊर्जा-कुशल रेल संचालन संभव होगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोइल, न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली, अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु और अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। ये सेवाएं किफायती और विश्वसनीय लंबी दूरी की रेल संपर्क सुविधा प्रदान करेंगी तथा छात्रों, प्रवासी श्रमिकों, व्यापारियों और आम नागरिकों की यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करेंगी।

Read More आपसी मतभेद या दुश्मनी...? विवाहिता और दो मासूमों की संदिग्ध हालत में मौत, जानें पूरा मामला

पीएम मोदी एलएचबी कोच से सुसज्जित दो नई ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये हैं राधिकापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस और बालुरघाट-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस। ये ट्रेनें क्षेत्र के युवाओं, छात्रों और आईटी पेशेवरों को बेंगलुरु जैसे प्रमुख आईटी और रोजगार केंद्रों से सीधी, सुरक्षित और आरामदायक कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग 31डी के धूपगुड़ी-फलाकाटा खंड के पुनर्वास और चार लेन चौड़ीकरण परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे। यह परियोजना उत्तर बंगाल में सड़क संपर्क को बेहतर बनाएगी और यात्रियों तथा माल की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करेगी।

बता दें कि ये सभी परियोजनाएं आधुनिक अवसंरचना निर्माण और बेहतर संपर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी तथा पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों को देश के प्रमुख विकास इंजन के रूप में सशक्त बनाएंगी। इसके बाद पीएम मोदी रविवार को करीब तीन बजे हुगली जिले के सिंगुर का दौरा करेंगे, जहां वह 830 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वह बालागढ़ में विस्तारित पोर्ट गेट सिस्टम का शिलान्यास करेंगे, जिसमें अंतर्देशीय जल परिवहन टर्मिनल और एक रोड ओवर ब्रिज शामिल है।

लगभग 900 एकड़ क्षेत्र में फैला बालागढ़ आधुनिक कार्गो हैंडलिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसकी अनुमानित क्षमता दो करोड़ 70 लाख टन प्रति वर्ष है। इस परियोजना में कंटेनरयुक्त कार्गो और सूखे बल्क कार्गो के लिए दो समर्पित जेटी शामिल हैं। यह परियोजना भारी मालवाहन यातायात को भीड़भाड़ वाले शहरी क्षेत्रों से हटाकर कोलकाता शहर में यातायात जाम और प्रदूषण को कम करेगी, सड़क सुरक्षा में सुधार करेगी और जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाएगी। बेहतर मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स दक्षता से क्षेत्रीय उद्योगों, एमएसएमई और कृषि उत्पादकों को किफायती बाजार पहुंच मिलेगी। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के बड़े अवसर भी सृजित होंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी कोलकाता में एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक कैटामरैन (नौका) का शुभारंभ भी करेंगे। यह अंतर्देशीय जल परिवहन के लिए कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा स्वदेशी रूप से निर्मित छह इलेक्ट्रिक कैटामरैन में से एक है। 50 यात्रियों की क्षमता वाला यह हाइब्रिड इलेक्ट्रिक एल्यूमीनियम कैटामरैन उन्नत इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन प्रणाली और लिथियम-टाइटेनेट बैटरी तकनीक से सुसज्जित है। यह पूर्णत: इलेक्ट्रिक शून्य-उत्सर्जन मोड और हाइब्रिड मोड दोनों में संचालित हो सकता है। यह हुगली नदी पर शहरी नदी परिवहन, इको-पर्यटन और अंतिम मील यात्री संपर्क को बढ़ावा देगा।

पीएम मोदी जयरामबाटी-बरोगोपीनाथपुर-मयनापुर नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे, जो तारकेश्वर-बिष्णुपुर नई रेल लाइन परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके साथ ही मयनापुर और जयरामबाटी के बीच एक नई ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी, जिसमें बरोगोपीनाथपुर में ठहराव होगा। इससे बांकुड़ा जिले के निवासियों को सीधी रेल संपर्क सुविधा मिलेगी और दैनिक यात्रियों, छात्रों तथा तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा अधिक किफायती और सुविधाजनक होगी। इसके साथ ही पीएम मोदी तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये हैं कोलकाता (हावड़ा)-आनंद विहार टर्मिनल, कोलकाता (सियालदह)-वाराणसी और कोलकाता (संतरागाछी)-तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस। जानकारी के अनुसार, ये सभी पहल पश्चिम बंगाल में विश्वस्तरीय अवसंरचना के निर्माण, मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के विस्तार और समावेशी विकास को गति देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

पीएम मोदी शनिवार को देंगे पश्चिम बंगाल और असम को नए साल का तोहफा, 11 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण पीएम मोदी शनिवार को देंगे पश्चिम बंगाल और असम को नए साल का तोहफा, 11 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार से बंगाल और असम की यात्रा पर रहेंगे, जहाँ वे वंदे भारत स्लीपर और अमृत भारत ट्रेनों...
कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम कटने का आरोप, टीकाराम जूली ने चुनाव आयोग पर बोला हमला
अमेरिकी वायुसेना का एक एफ-35ए लड़ाकू विमान रडार से गायब, डिस्ट्रेस सिग्नल भेजा
राज्य में राजस्व संग्रहण के लिए e-GRAS के स्थान पर IFMS 3.0 आधारित RMS लागू, 21 जनवरी 2026 से होगा प्रथम चरण में क्रियान्वयन
काशी में मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास को लेकर कांग्रेस ने बोला सरकार पर हमला, लगाएं गंभीर आरोप
जयपुर आरटीओ प्रथम की बड़ी कार्रवाई, 1100 से अधिक आरसी निलंबित
साहित्य जगत में शोक: वरिष्ठ आलोचक कवि राजेन्द्र कुमार का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस